बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को तो सभी जानते हो उनकी कोई ही फिल्म होगी जो हमने न देखी हो. लगभग हर फिल्म अपनी मेहनत का प्रदर्शन सलमान खान ने किया है, जो उनकी फिल्मों में देखा जा सकता है. ऐसे में कुछ फिल्में ऐसी भी है जो सिनेमा घरों में अपना जादू नहीं चला सकीं. आज हम बात करेंगे सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्मों की जिनकी चमक लाख मुद्ददत्तों के बाद फीकी पद गयी.
1. वीरगति
1995 में के.के सिंह द्वारा निर्देशक सलमान खान की फिल्म वीरगति कुछ ख़ास जादू नहीं चला सकीं थी. फिल्म में सलमान खान के साथ उनके असल ज़िन्दगी के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी थे जिनसे उनकी मुलाकात सेट पर ही हुई थी. माना जाता है सलमान खान की यह फिल्म फ्लॉप होने पर निर्देशक ने सलमान खान के साथ आने वाली अगली फिल्म कैंसिल कर दी थी. सलमान खान की यह इकलौती फिल्म थी जिसमे इनके साथ कोई अदाकारा नहीं थी. वीरगति केवल 4 करोड़ आस पास सिमट गयी थी.
2. ख़ामोशी
अभिनेता सलमान खान और आज के प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह फिल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल अच्छी स्टोरीलाइन होने के बावजूद भी सिनेमा में अपनी चमक फ़ैलाने में नाकाम रही. फिल्म में सलमान खान के साथ नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला भी हैं. भले से फिल्म 6.89 करोड़ की कमाई के बाद सिमट गयी थी लेकिन सिनेमा जगत में फिल्म को बेस्ट म्यूजिकल फिल्मों में से एक मन जाता है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/इन विवादों ने कंगना रनौत को बनाया बॉलीवुड की ‘कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन
3. औज़ार
सलमान खान के भाई सोहैल खान द्वारा निर्देशक सलमान की फिल्म औज़ार में अनिल कपूर के भाई संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसी बड़े नामी दिग्गज कलाकारों के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप रही. फिल्म 1997 में सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी. फिल्म क्राइम बेस्ड है. इतने प्रतिभाशाली कलाकारों भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 5.68 करोड़ ही कमा पायी.
4. जानम समझा करो
निर्देशक अंदलीब सुल्तानपुरी ने 1999 में फिल्म जानम समझा करो के साथ अपने करियर की शुरुआत करी थी. फिल्म में सलमान खान के साथ उर्मिला मातोंडकर , शक्ति कपूर, और शम्मी कपूर भी हैं. फिल्म के कुछ गाने जैसे ‘सबकी बारातें आयी’ भले से प्रसिद्ध हुए हों लेकिन फिल्म केवल 9.19 करोड़ पर ही सिमट गयी थी.
5. हेलो ब्रदर
1999 में ही सलमान खान की फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ भी कुछ ख़ास कमल नहीं कर पाई. हेलो ब्रदर एक मलयालम फिल्म आयुष्कलम की रीमेक थी. फिल्म में सलमान खान उनके भाई अरबाज़ खान और रानी मुख़र्जी ने काम किया है. यह कॉमेडी बेस्ड फिल्म लोगो को काफी पसंद आयी थी इसके बावजूद फिल्म कुछ ख़ास कमाई नही कर पायी थी. हेलो ब्रदर ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 10 करोड़ के आस पास कमाई की थी.
6. चल मेरे भाई
सन्न 2000 में रिलीज़ हुई सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म ‘चल मेरे भाई’ को डेविड धवन और नितिन मनमोहन ने निर्देश किया था. फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त के साथ करिश्मा कपूर ने भी काम किया है. सपना का किरदार निभाते हुए करिश्मा की यह लगातार चौथी फिल्म थी. फिल्म की कमाई 11.65 करोड़ होने के बाद भी फिल्म कई लोगो को पसंद आयी फिल्म का गण ‘आज कल की लड़किया’ आज भी लोगो को पसंद अत है.
7. कहीं प्यार न हो जाए
साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म कहीं प्यार में कई बड़े दिग्गज कलाकारों ने जैसे जैकी श्रॉफ, सलमान खान, रानी मुख़र्जी, रवीना टंडन ने काम किया है. फिल्म में सलमान खान ने प्रेम जो एक शादी में गाने वाला गायक होता है उसकी भूमिका निभायी है. फिल्म के गाने लोगो को आज भी पसंद है जैसे ‘परदेसी’ ‘सांवरिया रे’. अच्छी स्टोरीलाइन के बावजूद फिल्म केवल 6.69 करोड़ की कमा सकी.
8. क्यों की
2005 में मैंने प्यार क्यों किया की सफलता के बाद उसी साल रिलीज़ हुई फिल्म क्यों की ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया था. ‘क्यों की’ मलयालम फिल्म थलावत्तम की रीमेक है. फिल्म में सलमान खान ने दिमागी रूप से कमज़ोर आदमी का किरदार निभाया है. करीना कपूर और सुनील शेट्टी जैसी स्टेरिंग के बावजूद फिल्म ने 12.70 करोड़ पर ही घुटने टेक दिए थे. ज़्यादातर लोगो को यह फिल्म और स्टोरीलाइन दोनों ही समझ नहीं आयी थी.
9. लंदन ड्रीम्स
2009 में आई लंदन ड्रीम्स में सलमान खान के साथ अजय देवगन, असिन, ओम पूरी और आदित्य रॉय कपूर हैं. यह एक म्यूजिकल फिल्म है जिसे विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देश दिया गया है. फिल्म में पहले सलमान खान की जगह अक्षय कुमार को लेने की बात चल रही थी मगर किसी वजह से यह हो न सका. फिल्म सिनेमा घरों में बुरी तरह पीटी थी और केवल 25.69 करोड़ के साथ सिमट गयी थी.
10. बाबुल
निर्देशक रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल में सलमान खान के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जॉन इब्राहिम हेमा मालिनी और रानी मुख़र्जी भी नज़र आएं है. फिल्म BR चोपड़ा के 50वे वर्ष की ख़ुशी में आयी थी मगर वह जश्न फिल्म की नाकामयाबी के बाद फीका पड़ गया था. फिल्म मात्र 17.31 पर सिमट गयी थी.