Wednesday, November 27, 2024

22 साल छोटी गर्लफ्रेंड है इतनी खूबसूरत कि मलाइका को भूल बैठे अरबाज, बेहद बोल्ड वीडियो शेयर कर किया इंटरनेट का पारा हाई

Arbaaz Khan Girlfriend: मलाइका अरोरा से अलग होने के बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रयानी के साथ रिश्ते में है । जॉर्जिया सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है।  हाल ही में जॉर्जिया ने बेहद टाइट ब्रा में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जॉर्जिया का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रयानी अपने बोल्डनेस को चर्चा में रहती है. अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वे टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. बता दे कि जॉर्जिया मॉडल और एक्ट्रेस है और काफी खूबसूरत है । जॉर्जिया ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है जिसमे वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर जॉर्जिया का लेटेस्ट वीडियो वायरल

इस वीडियो में जॉर्जिया हद से ज्यादा टाइट ब्रा में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है.उन्होंने सनग्लासेज लगाए हुए है। वे बेहद हॉट नजर आ रही है। यूज़र्स लगातार उनकी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है। फेन्स लगातार उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे है । वही कुछ यूज़र्स का मानना है कि खूबसूरत जॉर्जिया की वजह से अरबाज मलाइका को भूल पाए है।

कौन है जॉर्जिया 

इंटरनेशनल मॉडल और डांसर जॉर्जिया 32 साल की है | इनका जन्म इटली के मिलान शहर में हुआ था | इन्होने बचपन से मॉडलिंग में करियर बनाने में ध्यान दिया है और अभी तक इन्होने कई मॉडलिंग शो और असाइंमेंट में हिस्सा भी लिया है | फिलहाल instagram पर इनके 5 लाख के करीब फोलोअर्स है | जिसमें ये यूथ को अपने न्यू-न्यू लुक से अपने प्रति आकर्षित करती रहती है |

Arbaaz Khan, जॉर्जिया
Arbaaz Khan

करीब चार साल पहले जॉर्जिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था | इन्होने गेस्ट इन लंदन और आई लव यू ट्रूली जैसी फिल्मों में काम किया है | फ़िलहाल जॉर्जिया अपने बॉयफ्रेंड अरबाज खान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह है | जहाँ बॉलीवुड में उनकी पहचान अरबाज की गर्लफ्रेंड के रूप में देखी जाती है | हालाँकि इस बात पर अरबाज कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है | इस मुद्दे पर उनका कहना है कि जॉर्जिया मेरी गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ अपनी खुद की भी पहचान रखती है |

अरबाज खान से उम्र में 22 साल छोटी है जॉर्जिया

अरबाज खान 54 साल के हो चुके है , वही उनकी गर्लफ्रैंड  जॉर्जिया 32 साल की है । यानी वे उम्र में जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं. हालांकि उम्र के इस फासले के बावजूद दोनों की जोड़ी जबरदस्त लगती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here