टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहीते कॉमेडियन अली असगर आज किसी तारुफ्फ के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत रखा है। उन्होंने अपने अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।
आखिरी बार उन्हें सोनी टीवी के चर्चित शो द कपिल शर्मा शो में देखा गया था। इसमें वे शो के होस्ट कपिल शर्मा की नानी का किरदार निभाते नज़र आते थे। दर्शक उनके इस किरदार को काफी ज्यादा पसंद करते थे। हालांकि, एक दिन अचानक से एक्टर ने शो से ब्रेक ले लिया और तब से उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नहीं देखा गया है। कॉमेडियन के फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। इस बात का अंदाजा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आने वाले रिएक्शन्स से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-कंगना के शो “लॉक अप” के कैदी नहीं बता पाए राष्ट्रपति का नाम, हुए ट्रोल – Story24
अली अपनी मेजदार फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं जिससे वे अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं।
‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है..’
बता दें, अब कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये द कपिल शर्मा शो को अचानक से छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं। उस वक्त आपको कड़ा फैसला लेना होता है। मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं। हमने एक टीम तरह काम किया था।’
‘मैंने शो को अलविदा कहा..’
अली ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि दादी के किरदार को निभाते-निभाते उनका काम रुक सा गया था। उन्होंने बताया कि, ‘एक समय आया या जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है। क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंकि मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था। मेरा काम रुक सा गया था। उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था।यही कारण था कि मैंने शो को अलविदा कहना ही सही समझा।’
ये भी पढ़ें-सेहत को लेकर चिंतित है सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर लिखा- “राम राम… – Story24