‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं….’। ये कहावत तो आप सबने सुनी ही होगी। इस कहावत को सार्थक करके दिखाया है अमेरिका की इसाबेला बैरेट ने। उन्होंने 6 साल की उम्र में दौलत और शौहरत दोनों कमाई हैं।
जी हां, आपने सही सुना जिस उम्र में बच्चे पालने में खेल रहे होते हैं उस आयु में उन्होंने नाम कमाना शुरु कर दिया था। यह सब उन्होंने अपने खूबसूरती के दमपर किया।
बता दें, इसाबेला बचपन से ही इतनी खूबसूरत हैं कि उन्होंने महज़ 6 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरु कर दी थी। उन्होंने कई ब्रांड्स का प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी हिस्सा लिया था। अलग-अलग फैशन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी इसाबेला ने अबतक 55 ताज जीते हैं। इसी के साथ वे 85 टाइटल्स अपने नाम कर चुकी हैं।
साल 2006 में जन्म लेने वाली इसा अब 15 साल की हो चुकी हैं। अब वे अपना बिजनेस चलाती हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसाबेला ने मॉलिंग इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया है। उन्होंने कुछ सालों पहले फैशन इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने फैसला लिया था कि वे अब अपना बिजनेस चलाएंगी। उनका यह निर्णय कई मायनों में सही साबित हुआ। अब वे करोंड़ों की मालकिन हैं। वे इस वक्त ना जाने कितने ही कपड़े और गहनों के ब्रांड्स की मालकिन हैं।
गौरतलब है, कई बार सोशल मीडिया पर लोग इसाबेला की मां सुसैन को भला-बुरा भी कहते हैं। यूजर्स का मानना है कि जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते हैं उस आयु में उनकी मां ने उन्हें मेकअप करके मॉडलिंग करने के लिए स्टेज पर उतार दिया।