Tuesday, October 15, 2024

‘पुष्पा’ के स्टाइल में जमकर थिरके बाराती, वीडियो वायरल

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

फैंस एक्टर के स्टाइल को हर जगह कॉपी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रील्स की बहार आ गई है। हर कोई पुष्पा के अंदाज़ में चलता और बोलता दिख रहा है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो बहुत सारे लोगों को एक साथ मस्ती में झूमते हुए देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो किसी शादी का है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- ‘पापा’ बनकर आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर जाहिर की खुशी – Story24

अल्लु अर्जुन के स्टाइल में थिरके बाराती

बता दें, वायरल वीडियो में बहुत सारे लोग एक साथ अल्लु अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली गाने पर डांस कर रहे हैं। मज़े की बात ये है कि इतने सारे लोग एक साथ पुष्पा के स्टाइल को कॉपी भी कर रहे हैं। वहीं, जब गाने के बीच में अल्लु अर्जुन का वर्ल्ड फेमस डायलॉग आता है पुष्पा सुनकर फ्लॉवर समझा क्या, इसपर तो इन डांसर्स का अलग ही स्वैग होता है। ये लोग इस डायलॉग पर भी एक्टर को कॉपी कर रहे हैं।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में काफी वायरल हो रहा है। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मालूम हो, अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज़ हुई इस फिल्म के प्रति दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई पुष्पा के स्टाइल में रील्स बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहा है।

‘आइकन’ की शूटिंग में व्यस्त अल्लु अर्जुन

गौरतलब है, फिल्म पुष्पा ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कहानी, गाने, डायलॉग्स सब कुछ दर्शकों के दिमाग में बस गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आइकन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नज़र आएंगी।

ये भी पढ़ें- युद्धभूमि का ‘बाहुबली’, रोमांस में फिसड्डी – Story24

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here