पंजाब की चंडीगढ़ यूनवर्सिटी (Chandigarh University) में हुए MMS कांड में एक नई खबर आ रही है । बताया जा रहा है कि जिस लड़की पर अन्य छात्राओं के वीडियो बनाने के आरोप है उसे भारतीय सेना का एक जवान ब्लैकमेल कर रहा था. लड़की ने इसी शख्स की ब्लैकमेलिग से तंग आकर इस घटना को अंजाम दिया । यही शख्स छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के लिए उसे मजबूर कर रहा था. मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी लड़की के पुराने दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो इस शख्स तक पहुंचाया था जिसे लीक करने की धमकी दी जा रही थी । धमकी देकर सेना का जवान अन्य लड़कियों के वीडियो बनाने का दवाब डालता था।
जल्द ही गिरफ्तार होगा आर्मी का जवान
कुछ समाचार वेबसाइट के अनुसार जांच में जानकारी मिली है कि संजीव कुमार नाम का ये जवान जम्मू का रहने वाला है और फिलहाल इसकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के एटा नगर के पास है. हालांकि पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की हॉस्टल की अन्य लड़कियों का कोई वीडियो नहीं बना पाई थी. जब्त किए फोन में उसके खुद के ही वीडियो थे. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मोबाइल फोन की जांच करने के बाद पुलिस को ये बताया है. बताया जा रहा है कि अब पुलिस जवान संजीव कुमार को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है जिसके बाद पूछताछ की जाएगी.
अभी तक तीन आरोपी अरेस्ट
पंजाब पुलिस अब तक मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमे वीडियो बनाने वाली छात्रा भी शामिल है. पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की है. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में काफी बवाल हुआ था और स्टूडेंट्स ने जांच कर कार्यवाही की मांग की थी। आरोप है कि गिरफ्तार हुई हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने कॉमन वाशरूम में अन्य छात्राओं के कई वीडियो बनाए थे. जांच के बाद इस मामले में आरोपी छात्रा और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से एक युवक को आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।
फोन जब्त करने के बाद बताया गया था कि पुलिस को छात्रा के फोन से पकड़े गए एक आरोपी से व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के कुछ कथित स्क्रीनशॉट मिले हैं, जिससे लगा कि शायद उसे वीडियो बनाने के लिए ‘ब्लैकमेल’ किया जा रहा था. कई अन्य संदिग्ध के नाम भी आ रहें है। अब नए खुलासे में आर्मी के जवान का नाम आया है जिसपर छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप है .