लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्रफल में 12 लाख लोगों का रह पाना पॉसिबल है ? हैरान मत होइए क्योंकि सपनों की नगरी मुंबई में एक ऐसा स्लम एरिया है. जो अपने आप में एक शहर है. जिसका नाम है धारावी जहाँ 2 से 2.5 किलोमीटर क्षेत्रफल में 12 लाख लोग रहते है. लेकिन कैसे वो आपको इस लेख को पढने के बाद पता चल जाएगा.
- धारावी स्लम का ये एरिया 18 शताब्दी में एक आइलैंड हुआ करता था. जहाँ का पानी सूखने के बाद ये एरिया दलदल में तब्दील होने लगा. तब यहाँ के पानी में मछली पकड़ने वाले लोग ही यहाँ पर घर बनाकर रहने लगे और धीरे धीरे ये एरिया एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया बन गया .
- धारावी स्लम में 2 किलोमीटर का ही क्षेत्र है. फिर भी यहां 12 लाख लोग रहते है. अपनी इसी खासियत की वजह से धारावी दुनिया का तीसरा स्लम एरिया बन गया है. इसी वजह से मुंबई घुमने आये ट्यूरिस्ट इस स्लम को देखें बिना नहीं लौटते.
- मुंबई की प्राइम लोकेशन में बसा ये शहर वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे लाइन के बीच बसा हुआ है.
- इस स्लम की आबादी दुनिया के कई देश जैसे फिजी, बहमाश, ग्रीनलैंड और बहरीन की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है.
- धारावी के दस बाई दस फीट का कमरा वहां के 8 से 10 लोगों का घर होता है. इसके साथ ही यहाँ के 73 फीसद लोग पब्लिक टॉयलेट को इस्तेमाल करते है. जिसमें किसी टॉयलेट में 40 तो किसी में 20 और 12 सीट होती है. जिनमें से हर सीट को लगभग 60 से 70 लोग इस्तेमाल करते है. ये आंकड़ा बीमारी के लेवल को किस हद ले जा सकता है. इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
- धारावी में रहने वाले 60% लोग हिन्दू, 30% मुस्लिम, 6% ईसाई और बाकि अन्य धर्म के लोग रहते है.
- धारावी भारत का सबसे ज्यादा शिक्षित स्लम कहा जाता है. क्योंकि यहाँ के लोग पढाई लिखाई को महत्वपूर्ण मानते है. यही वजह है की धारावी में साक्षरता दर 69% से भी ज्यादा है.
- धारावी में मुख्य रूप से कपड़ा, स्टील, मिटटी के बर्तन और लेदर काम काफी बड़े लेवल पर किया जाता है. जिसकी 500 से ज्यादा यूनिट्स यहाँ मौजूद है. यहां के बनाये प्रोडक्ट्स ईकोमर्स के जरिये दुनिया भर में बेंचे जाते है.
- धारावी में इकोनमी 650 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 1 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाती है. जो बहुत से देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. फ़िलहाल यहाँ लगभग सारा काम बंद है.
- इसी स्लम में धारावी, भूतनाथ, गली बॉय और स्लम डॉग जैसी ब्लोक बस्टर मूवीज की शूटिंग हुयी है.
- बॉलीवुड में बैक स्टेज काम करने वाले सबसे ज्यादा जूनियर कलाकार धारावी से ही आते है.