Wednesday, October 16, 2024

अधूरी रह गई धर्मेंद्र की लता मंगेशकर से आखिरी बात, ये कहना चाहते थे एक्टर?

स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गीत गायिका की कमी महसूस नहीं होने देते हैं। भारत रत्न लता दीदी पिछले कई महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रही थीं जिसकी वजह से पिछले माह उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को आखिरी सांस ली। इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। कला जगत से लेकर राजनीति तक सभी बड़ी हस्तियों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसी के साथ उन्होंने अपने और गायिका के बीच रिश्तों को लेकर बात की।ॉ

बता दें, फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने और लता दीदी के रिश्तों को लेकर एक समाचार चैनल से खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने बीमारी के दिनों में गायिका से बात करने की कोशिश की थी। हालांकि, उनकी बात नहीं हो सकी।

आखिरी बार बात करना चाहते थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ये किस्सा साझा करते हुए कहा कि ‘लता जी अस्पताल में थीं। डॉक्टर हमारा दोस्त है, मैंने कहा लता जी से हैलो करवा दो। तो उषा जी को उसने फोन दिया। उन्होंने कहा, वो अभी बात नहीं कर पाएंगी, अभी गले से उन्हें सांस दी जा रही है। फिर मैंने कहा अच्छा रहने दो। फिर बात नहीं हो पाई। कोशिश तो मैंने की। वो प्यारे लम्हें हमेशा याद रहेंगे।‘

एक्टर ने साक्षात्कार के दौरान लता मंगेशकर के नाम आखिरी संदेश भी कहा था। उन्होंने कहा कि ‘लता जी काश यादों में जान होती, आवाज देकर बुला लेता। पास बैठा लेता आपकी सुनता अपनी सुनाता। बहुत याद आएंगी आप, बहुत ज्यादा। अगर यादों में जान हो ता मैं तो बुला लूं।‘

दोनों के बीच था गहरा रिश्ता

गौरतलब है, लता मंगेशकर और धर्मेंद्र के बीच भाई-बहन का रिश्ता था। दोनों के बीच यह रिश्ता पिछले 3-4 सालों से ज्यादा गहरा हो गया था। दोनों एक दूसरे को तोहफे भेजते थे और हाल-चाल जानते थे। इसी विषय में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि ‘लता मंगेशकर 3-4 साल से मुझे कोई ना कोई गिफ्ट भेजती रहती थीं। उनके दिल में मेरे लिए बहुत प्यार था। वो साफ साफ बातों को कह देती थीं। दिल में नहीं रखती थीं। मेरे से सबों से ज्यादा प्यार करती थीं। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। लता दीदी मेरे बच्चों और फैमिली के बारे में भी पूछती थी। वो इंसान पहले थीं इसलिए महान सिंगर थीं।‘

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here