अगर हम आपसे ये सवाल करें कि भारत के आखिरी रेलवे स्टेशन का नाम बताइये तो आप झट से बोल देंगे अटारी। जी हां, वही अटारी रेलवे स्टेशन जहां से पाकिस्तान के लिए ट्रेन रवाना होती है। इस स्टेशन के साथ हिंदुस्तान की सीमा समाप्त हो जाती है।
बस ऐसे ही हिंदुस्तान में एक ऐसी दुकान भी है जिसको देश की आखिरी शॉप होने का दर्जा प्राप्त है।
इस गांव में है भारत की आखिरी दुकान
बता दें, यह दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में स्थित है। यह गांव चीन की सीमा से लगता है, जहां हिंदुस्तान की सीमा का अंत होता है।
इसी जगह पर हिंदुस्तान की आखिरी दुकान बनी हुई है। उत्तराखंड जाने वाला हर सैलानी इस दुकान पर सेल्फी जरुर लेता है साथ ही यहां मिलने वाली स्पेशल चाय और डिलीशियस मैगी का लुत्फ जरुर उठाते हैं।
महाभारत से है संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माणा गांव का संबंध महाभारत काल से जुड़ता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इसी रास्ते पर चलकर पांडवों ने स्वर्ग का मार्ग तय किया था। यही कारण है कि यह गांव और इस मार्ग पर बनी आखिरी दुकान काफी प्रसिद्ध है। यह एक फेमस सेल्फी प्वॉइन्ट है।
मालूम हो, इस दुकान की शुरुआत आज से ठीक 25 साल पहले हुई थी। इसकी नींव चंदेर सिंह बढ़वाल नामक शख्स ने की थी। इस दुकान के प्रसिद्ध होने का कारण है दुकान के बाहर लगा बोर्ड। इस आउटलेट पर लिखा गया है कि ‘हिन्दुस्तान की अंतिम दुकान’।
ऐसा ही एक बोर्ड माणा गांव की सीमा की शुरुआत में लगा हुआ है। इस बोर्ड पर लिखा है कि ‘माणा गांव भारत की सीमा पर आखिरी गांव है। इसी गांव में हिंदुस्तान की सबसे आखिरी दुकान स्थित है।’
आनंद महिंद्रा ने साझा की तस्वीर
गौरतलब है, भारत के सफलतम उद्यमी आनंद महिंद्रा ने इस दुकान की तस्वीर को साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने इस जगह पर चाय पीने की इच्छा जाहिर की है। हिंदुस्तान की आखिरी दुकान की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है?’