बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम हासिल करा है,जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी है,जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो के गाने आज भी आपको कही न कहीं सुनने को मिल जाएंगे|
आज भले ही जैकी श्रॉफ एक शानदार जिंदगी जी रहे है लेकिन जैकी का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा था जैकी श्रॉफ का जन्म साधारण परिवार में हुआ था और जैकी श्रॉफ को साधारण इंसान से एक सफल अभिनेता बनने के लिए बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा था| पॉपुलर रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में जैकी श्रॉफ शामिल हुए थे,उस शो में एक कंटेस्टेंट की दर्द भरी कहानी सुनकर जैकी श्रॉफ बहुत ज्यादा भाव विभोर हो गए और शो के दौरान ही जैकी ने अपने जीवन की कठनाइयों के बारे में बताया था|
जैकी श्रॉफ ने बचपन के दिनों को बाद करते हुए बताया कि मैंने लगभग 32 साल चॉल में बिताए थे,हम जिस चॉल में रहते थे उसमे 7 घर थे और उन सात घरो में 30 लोग रहते थे| मेरी माँ पर मुझे पड़ने के लिए पैसे नहीं थे तो मेरी माँ ने मेरी स्कूल की फीस भरने के लिए घरो में बर्तन साफ किये और साड़ियां बेचीं थीं । जैकी ने कहाँ की हर इंसान के अंदर एक टैलेंट मौजूद होता है जिसके दम पर वो इंसान वो सब कुछ हासिल कर सकता है जिसे वो पाने की चाहत रखता है ।
जैकी ने आगे बताया की हीरो बनने के बाद भी मैं कई सालो तक उसी चॉल में रहा था क्योंकि मुझे उस चॉल या जगह से बहुत ज्यादा लगाव था जैकी श्रॉफ ने आगे कहा की तब गम कम था जब कमरे कम थे,जैकी की कहानी सुनकर सभी इमोशनल हो गए। कंटेस्टेंट से लेकर जज तक सभी जैकी श्रॉफ के जीवन की दास्ताँ सुनकर भावुक हो गए,फिर जैकी श्रॉफ ने कंटेस्टेंट की तारीफ की और कंटेस्टेंट की मां की भी तारीफ की,दरसल शो में एक कंटेस्टेंट की कहानी भी जैकी श्रॉफ की कहानी जैसी थी । कंटेस्टेंट की माँ ने भी घरो में बर्तन मांझकर अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया था ।
जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं । जैकी श्रॉफ अपने चाहने वालो का खास ख्याल रखते है जैकी श्रॉफ को पसंद करने वाले आपको हर जगह आसानी से मिल जाएंगे।
जैकी श्रॉफ फिल्म RAW में नजर आए थे,इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी है,जॉन अब्राहम मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आए थे और फिल्म में जैकी श्रॉफ ने रॉ अफसर का अहम रोल निभाया था,जैकी श्रॉफ प्रभास की फेमस फिल्म साहो में भी काम कर चुके है|