उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानी कि कल घोषित किए जाएंगे। मतगणना को लेकर यूपी पुलिस ने तैय़ारियां तेज़ कर दी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें-‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ने के सालों बाद अली असगर का खुलासा, बोले- ‘उसमें इंप्रूवमेंट..’ – Story24
‘मौके पर गोली मार दो..’
वहीं, इस बीच कानपुर देहात के एसपी स्वपनिल ममगाई ने मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दे डाली है। मंगलवार को पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
‘24 घंटे रखी जाएगी नज़र’
वायरल वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, मतगणना के समय गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी लोग काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी करते दिखाई दिए, उन्हें तत्काल गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काउंटिंग के एक दिन पहले, काउंटिंग के दिन और उसके 1 दिन बाद भी अराजक तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कानपुर पुलिस का वीडियो
बता दें, एस ममगाई द्वारा यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस मतगणना के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शूट ऐट साइट का ऑर्डर जारी कर रही है। कानपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया यह आदेश अपने आप में चौंकाने वाला है।
किस पार्टी की होगी जीत?
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को सात चरणों में संपन्न कराया गया है। अब बुधवार को जनता द्वारा दिए गए मतदान की काउंटिग शुरु होगी। यह मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर यूपी की जनता ने किस पार्टी के सिर जीत का सेहरा सजाया है।
ये भी पढ़ें-कंगना के शो “लॉक अप” के कैदी नहीं बता पाए राष्ट्रपति का नाम, हुए ट्रोल – Story24