Wednesday, October 16, 2024

लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को मिली ज़मानत

आरोपी आशीष मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे है, लखीमपुर खेरी मामले मे इन्होने पहले भी ज़मानत के लिये हाईकोर्ट मे अर्ज़ी डाली थी, किंतु ज़मानत मिल नही पाइ थी. लखीमपुर खेरी मामले के मुख्य आरोपी को आखिरकार ज़मानत का मुंह देखने मिल ही गया. आशीष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे है, उनके वकील के अनुसार इलाहबाद हाई कोर्ट द्नारा आशीष को ज़मानत मिल चुकि है.

मामला यह था कि 3 अक्टूबर को विवादित कृषी कानूनो के विरोध मे धरना दे रहे लोगो पर गाड़ी च़ढ़ा दी थी. हादसे मे 4 किसान और एक पत्रकार शिकार बने.

गौरतलब है कि, मामले की पहली चार्जशीट मे केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष के आरोपी घोषित किया गया था. यूपी पुलिस ने मामले मे शामिल अन्य 12 आरोपियों को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट की फटकार के करीब सप्ताह बाद की गई थी.

यूपी पुलिस के विशेष जाँच दल ने पहली चार्जशीट 5000 पन्नो की दायर की थी, इसके बाद यह विशेष जाँच दल ने चार्जशीट को सुरक्षित, लखीमपुर खीरी के मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट तक पंहुचाया. इस पूरे मामले मे करीबन 8 लोगों की मौत हुई थी.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here