प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. बॉलीवुड में कड़ी मेहनत से कमाए नाम और रुतबे के चलते आज वे हॉलीवुड में भी काम कर रहीं है. उनका सिक्का न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी ज़ोरो शोरो से बोलता है. फैशन से लेकर बाजीराव मस्तानी तक उनका हर लुक तारीफ करने लायक है, हो भी क्यों न सादगी से लेकर फैशनेबल तक हर तरह का आउटफिट उनपर जचता है. बात की जाए अगर उनकी एक्टिंग की तो वह भी सराहनीय है. 2017 में बेवॉच से उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा और आज बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही नाव में बड़ा नाम कमा रहीं है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/लॉकअप में हुई पायल और अंजलि के बीच हाथापाई, पूनम और करणवीर ने भी किया हाथ साफ
प्री ऑस्कर इवेंट में पहनी काली साड़ी
इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स 27 मार्च को निर्धारित किये गए है जिसका प्री ऑस्कर इवेंट 23 मार्च को मनाया गया था. इस प्री ऑस्कर इवेंट में देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा काले रंग की साड़ी में नज़र आयीं थी. इस इवेंट में उनके साथ उनके सहयोगी मिंडी कलिंग, कुमैल नानजियानी, अंजुला आचार्य, बेला बजरिया, मनीष के. गोया और श्रुति गांगुली भी नज़र आये थे.
मैचिंग स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ में आयीं थी नज़र
काले रंग की खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने काले रंग का स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ पहना था, जो उनके लुक को स्टन्निंग बना रहा था. विदेश में प्रियंका का देसी लोक देख लोगो एक्ससिटेड हो उठे, पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज़ देते हुए वे मुस्कुरा रहीं थी. उनकी तस्वीरो पर लोगो ने प्रतिक्रिया भी दी है, एक फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है “ओ माई गॉड “.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/ZEE5 पर थ्रिल और सस्पेंस से भरी टॉप 5 वेब सीरीज़