Tuesday, December 3, 2024

पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं – पिता की जयंती पर राहुल गांधी का इमोशनल पोस्ट

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके पुत्र राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पिता के नाम अपनी भावनाओं को उकेरा है । पिता को याद करते हुए एक खूबसूरत वीडियो के साथ मन की भावनाओ को लिखा है ।

थोड़ी ही देर में राहुल गांधी का ये पोस्ट और वीडियो वायरल हो गया है । यूजर्स लगातार पोस्ट पर कमेंट कर रहे है। पोस्ट में राहुल गांधी लिखते है –

पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं।

थोड़ी ही देर में राहुल गांधी की ये पोस्ट वायरल हो गई है और कमेंट्स में देशभर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है । कई यूजर्स राहुल गांधी को पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचने की इच्छा भी व्यक्त कर रहे है ।

बता दे कि युवा सोच वाले स्व राजीव गांधी जी की आज जयंती है और पूरे देश भर में उन्हे याद किया जा रहा है । मात्र 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नीव रखने में योगदान दिया । उन्हे उनके कई आधुनिक निर्णयों के लिए जाना जाता है ।

1. नवोदय विद्यालयो की स्थापना कर ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए अवसर प्रदान किया

2.दूर संचार क्रांति लाने में स्व राजीव गांधी का योगदान

3. आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा को आमजन के लिए सुलभ कराना

4.पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना और विकास के लिए सीधे भुगतान की योजना शुरू करना

Sunil Nagar
Sunil Nagar
Founder and Editor at story24.in . He has 5 year experience in journalism . Official Email - sunilnagar@story24.in .Senior Editor at Story24 .Phone - 9312001265
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here