साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म ‘पुष्पाः द राइज़’ का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म के गाने, डयलॉग्स, कहानी, स्टेप्स सब काफी चर्चा में है। फैंस सोशल मीडिया पर अल्लु अर्जुन को कॉपी करते नज़र आ रहे हैं। वे रील्स के माध्यम से पुष्पा की नकल कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ रातों-रात गाना गाकर प्रसिद्ध हुईं रानू मंडल ने किया है। उन्होंने पुष्पा के एक गाने पर डांस करके सभी को चौंका दिया है। जिसके बाद गायिका का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
‘श्रीवल्ली’ पर जमकर थिरकीं रानू मंडल
वायरल वीडियो के मुताबिक, रानू मंडल फिल्म के श्रीवल्ली गाने पर पुष्पा की नकल करती नज़र आ रही हैं। वे अल्लु अर्जुन के स्टेप्स करती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने नीली रंग की टीशर्ट और लुंगी जैसी स्कर्ट पहन रखी है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
बता दें, अब गायिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने रानू मंडल के इस कारनामे पर उनका मज़ाक भी उड़ाया है। एक यूज़र ने लिखा, अब ये देखना पड़ेगा। अच्छा है मैं अंधा हूं। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, इसमें डांस कहां है।
हिमेश रेशमिया ने दिया मौका
गौरतलब है, रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल लता मंगेशकर का गीत ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर रातों-रात स्टार बन गईं थीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने तक का मौका दे दिया था।
रानू मंडल ने गाया ‘काचा बादाम’
हालांकि, अब रानू मंडल एक बार फिर अपनी उसी दुनिया में वापिस लौट चुकी हैं। कुछ दिनों पहले रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे ‘काचा बादाम’ गाना गाती नज़र आ रही थीं। इस वीडियो में वे इस गाने को अपने अंदाज़ में गा रही थीं जिसपर लोगों ने उनकी काफी खिल्ली उड़ाई थी।