Monday, March 17, 2025

क्या धर्मेंद्र के डर से नसरुद्दीन शाह ने हेमामालिनी के साथ इंटि’मेट सीन करने से किया था मना

धर्मेंद्र और हेमामालिनी के प्यार के किस्से सभी ने सुने हैं। शोले में धर्मेंद्र ने ठाकुर की भूमिका करने की प्रबल इच्छा दिखाई थी। सिप्पी साहब उन्हें वीरू के किरदार के लिए मनाने गए थे। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि यदि वे ठाकुर बनते हैं तो संजीव कुमार को हेमामालिनी के साथ रोमांस करने का मौका मिल जाएगा। इस बात को सुनकर धर्मेंद्र ने वीरू के किरदार के लिए हामी भरी थी।

रिहाई फिल्म नसीरुद्दीन शाह हेमामालिनी
Source- social media

शूटिंग के दौरान शॉट बिगाड़ने के लिए लाइटमैन को पैसा देते थे धर्मेंद्र

शोले फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी के करीब जाने के लिए धर्मेंद्र खूब उधेड़बुन लगाते रहते थे। एक रोमांटिक सीन के दौरान तो उन्होंने बार-बार रीटेक लेने के इरादे से लाइटमैन को शॉट बिगाड़ने का काम पकड़ा दिया था और उसे बाद में अलग से पैसे देते। 1980 में दोनों ने शादी रचा ली थी। आज हम जिस फ़िल्म की बात करने जा रहे हैं वह 1988 में आई थी। यह अपने समय की ऐसी फिल्म थी जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था।

Source – social media

ग्रामीण स्त्रियों की कामुकता के साथ कई विषयों पर बनी थी ‘रिहाई’

‘रिहाई’ नाम की इस कला फ़िल्म को अरुणा राजे ने निर्देशित किया था। गुजरात के एक गांव में आधारित यह फ़िल्म महिलाओं की भावनाओं और डिजायर की बात कहती है। फिल्म शहरी भारत में पुरुष प्रवासी कामगारों की संलिप्तता और ग्रामीण क्षेत्रों में पीछे रह गई महिलाओं की कामुकता के बारे में बताती है। अरुणा ने फ़िल्म में कई रोमांटिक सीन देने के लिए हेमामालिनी को राजी कर लिया था। हेमामालिनी और विनोद खन्ना के बीच इंटिमेट सीन भी शूट किये गए थे।

रिहाई फिल्म नसीरुद्दीन शाह हेमामालिनी

हेमामालिनी के आग्रह पर भी इंटि’मेट सीन के लिए राजी नही हुए नसीर

नसीरुद्दीन शाह ने हेमामालिनी के साथ इंटिमेट सीन शूट करने से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेमामालिनी और निर्देशक दोनों ने नसरुद्दीन को समझाने की कोशिश भी की। नसीर अपने फैसले में अडिग रहे। अरुणा राजे फ़िल्म में उस सीन को डालना ज़रूरी समझती थीं। उन्होंने किसी बॉडी डबल को लेकर हेमामालिनी के साथ वह इंटिमेट सीन फ़िल्मा लिया।

रिहाई फिल्म नसीरुद्दीन शाह हेमामालिनी
Source – social media

जब फ़िल्म के फाइनल एडिट में नसीरुद्दीन ने अपना इंटिमेट सीन देखा तो घबरा गए, उन्होंने तुरंत उस सीन को फ़िल्म से निकालने की बात कही लेकिन अरुणा राजे राज़ी नही हुई। खबरें बताती हैं कि नसीरुद्दीन को धर्मेंद्र से डर लग रहा था, इसी कारण वे हेमामालिनी के साथ कोई भी अंतरंग दृश्य शूट नही करना चाहते थे।

अरुणा राजे को मिली थी तारीफें

माना जाता है कि यह फ़िल्म अपने समय से बहुत आगे बनी थी। कहानी के अनुसार गाँव के सभी मर्द काम के सिलसिले में शहर चले जाते हैं और गांव की महिलाएं अकेली पड़ जाती हैं। यह महिलाओं की कामुकता के साथ ही अन्य कई विषयों पर बात करती है। सलमान खान की ऑनस्क्रीन माँ रीमा लागू ने नसीरुद्दीन के साथ अंतरंग दृश्य दिए थे। इस फ़िल्म का विषय इसे दूसरी फिल्मों से बहुत दूर लाकर खड़ा करता था। कमर्शियल फिल्मों की महारानी हेमामालिनी ने ऐसी कला फ़िल्म में काम करके अपनी योग्यता को प्रदर्शित किया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here