बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने उस वक़्त राहत की सांस ली,जब शुक्रवार को उनके बेटे आर्यन खान को एनसीबी से क्लीनचिट मिल गई. दरसल आर्यन खान पर क्रूज ड्रग्स का मामला चल रहा था. आप को बता दे कि जब आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी उस वक़्त अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने खान परिवार का साथ दिया था. और अब जब आर्यन को क्लीनचिट मिल गई है, तब इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
‘मेरा स्टैंड लेना सही साबित हुआ’
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मेरा स्टैंड अब सही साबित हो गया है. मैंने आर्यन ही नहीं, शाहरुख खान को भी सपोर्ट किया. दरअसल आर्यन खान एक बड़े स्टार के बेटे होने की कीमत चूका रहे थें, एक फेमस स्टार का बेटा होने के नाते आर्यन को झूठे ड्रग्स केस में फंसाया गया.
SRK को किया सपोर्ट
इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की मैंने खुल कर शाहरुख़ का सपोर्ट किया, क्योंकि वो शाहरुख़ खान होने की कीमत चूका रहे थें. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का ये एक्शन तारीफ के काबिल है.लेकिन ये ज़रूर कहूंगा कि यह फैसला सुनाने में देर कर दी.
गुनहगारों पर हो कार्रवाई -शत्रुघ्न सिन्हा
अभिनेता ने अपनी बात जारी रहते हुए आगे कहा, बेहुनाह लड़के को फंसाने और बिना ठोस सबूत के जेल में डालने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आगे कभी ऐसा करने से पहले हज़ार बार सोचें. ” साथ ही इस केस से जुड़े एनसीबी ऑफिसर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने एजेंसी का नाम बदनाम किया है.
एनसीबी का नाम ख़राब कर दिया
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा आर्यन केस में जो टीम काम कर रही थी, उन लोगों ने एनसीबी का नाम ख़राब कर दिया आर्यन खान एक बड़े अभिनेता के बेटे थें, इसलिए उन्हें फंसाया गया. ये बिलकुल बदले की राजनीति जैसा दिखाई दे रहा है. खासकर एनसीबी जैसे हाई प्रोफाइल संस्थान से ऐसी उम्मीद तो बिलकुल नहीं हैं, शाहरुख खान जिस दर्द और तकलीफ और बेबसी से गुजरे होंगे, मैं उसे समझ सकता हूँ.”