बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो में अब प्यार का ट्विस्ट आ गया है। मशहूर फैशन डिजाइनर साइशा शिंदे अपने ही एक जेलमेट पर दिल हार बैठी हैं। इस बात का खुलासा डिजाइनर ने खुद किया है। उन्होंने शो में अपनी फ्रैंड सारा खान से बातचीत के दौरान अपने दिल की फीलिंग्स साझा की। साइशा ने बताया कि उन्हें जाने-माने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी से प्यार हो गया है। उनके दिल में कॉमेडियन के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है।
ये भी पढ़ें-घर में बढ़ गया है चीटियों का आतंक, तो अपनाएं ये तरीके – Story24
मुनव्वर पर आया साइशा शिंदे का दिल
बता दें, जेंडर चेंज कर स्वप्निल से साइशा बनीं कैदी ने अपनी फीलिंग्स का इज़हार जेलमेट सारा खान के सामने किया। उन्होंने कहा कि, पता नहीं क्यों लेकिन मेरे मन में मुनव्वर के लिए सॉफ्ट स्पॉट है। मेरे मन में उनके लिए फीलिंग्स हैं। इस बात पर एक्ट्रेस हैरान हो गईं।
‘मैं अपने दिल की बात किससे करूं..’
साइशा ने आगे कहा कि, अगर मैं कोई फैसला उनको अपने मन में रखकर लेती हूं तो इसमें मेरी गलती नहीं है क्योंकि मैं जानती हूं कि यह एक-तरफा ही है। यह दोनों तरफ से कभी नहीं होगा। इसपर सारा ने भी उनकी बात से सहमित जताई और कहा कि हां ये कभी दो तरफा नहीं होगा। इस दौरान साइशा ने अपनी टीम (ब्लू टीम) के प्रति ईमानदारी साबित करते हुए कहा कि, अगर मैंने कोई गलती की है तो इसी वजह से। मैं अपने दिल की बात किससे जाकर करूं।
‘बहुत पेनफुल है…’
गौरतलब है, मशहूर फैशन डिजाइनर साइशा शिंदे ने मुनव्वर के विषय में आगे बता करते हुए कहा कि न तो मुनव्वर, न ही कोई और उनकी फीलिंग्स के बारे में जानता है। कोई जान भी नहीं सकता और जानना भी नहीं चाहिए। यह बहुत पेनफुल है। मैं जानती हूं कि उनके मन में कुछ भी नहीं है।
ये भी पढ़ें-लॉकअप में छलका करणवीर का दर्द, बोले- कई ‘लोगों ने मुझे..’ – Story24