Tuesday, October 15, 2024

युद्ध मे फ़से युक्रेन मे हो चुकी है इन बॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग

रूस और युक्रेन मे युद्ध के चर्चे हर जगह है. रूस युक्रेन पर हर मुमकिन हमला कर रहा है, वहीं युक्रेन खुद को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. जंग के पहले ही दिन कुल 137 लोग मारे जा चुके है. जंग दो देशों मे है, किंतु इसका भुगतान पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. जंग मे नी केवल यूक्रेन और रूस की अर्थव्यवस्था छिन्न भिन्न हो रही है बल्की उनसे जुड़े हर देश की अर्थव्यवस्था और स्टॉक मार्केट पर काफी असर देखने मिल रहा है. ना सिर्फ इतना बल्की देशों के फिल्मी उद्योग पर भी काफी असर देखने मिला है. बॉलिवुड की ऐसी कई फिल्में है जो युक्रेन मे शूट की गइ है. कहा जाता है कि युक्रेन फिल्म की शूटिंग के लिए काफी सुंदर जगह है.

आरआरआर

ऐसऐस राजमौली की आरआरआर, जिसमे आलिया भट्ट और अजय देवगन जूनियर भी नज़र आये है. इस फिल्म की शूटिंग भी यूक्रेन मे की गइ है.

टाइगर 3

सलमान खान और कट्रीना कैफ की टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग के कइ ऐक्शन सीन यूक्रेन मे शूट किये गये है.

यह भी पढ़ें- https://www.story24.in/-8 डिग्री बर्फीले पानी में कूद विद्युत ने किया सबको हैरान

2.0

अक्षय कुमार और साउथ के सूपर स्टार रजनी कांथ की 2.0 का ‘टनल ऑफ लव’ भी यूक्रेन मे ही फिल्माया गया है.

विनर

तेलगू फिल्म विनर, जिसमे रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आइं हैं, इस फिल्म के ज़्यादातर सीन यूक्रेन मे ही शूट किये गये है.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/शादी के लिए दिव्या भारती ने छोड़ दिया था हिन्दू धर्म, बन गईं थीं सना

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here