सलमान खान अब 50 पार हो चुके है, लेकिन आज भी शादी को लेकर उन्होने कोइ फैसला नही किया. यूं ऐसी कई लड़कियां और अभिनेत्रीयां है जिनके साथ सलमान खान का नाम जुड़ता आया है, लेकिन किसी एक के साथ भी सलमान ने अपना रिश्ता स्वीकार नही किया. इन नामो मे एक नाम ऐसा भी है जो पाकिस्तान से भारत सिर्फ सलमान के लिये आया था. आइये जानते है उन नामों के बारे मे जो कभी सलमान खान से जुड़ा करते थे.
संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी को सलमान खान को पहला प्यार कह सकते है. यह उस समय की बात है जब संगीता मॉडल हुआ करती थी, तब सलमान अपना करियर बनाने मे लगे थे. सलमान शादी के लिये तैयार नही थे इसलिये दोनो को अलग होना पड़ा.
सोमी अली
यह वहीं है जो सलमान खान से मिलने 16 साल की उम्र मे कराची से भारत आयीं थी. मॉडलिंग मे कदम रख वे सलमान खान के करीब भी आयी लेकिन रिश्ता कायम होने से पहले ही खत्म हो गया.
कट्रीना कैफ
कट्रीना कैफ के बॉलिवुड मे करियर बनाने मे सलमान खान का अहम योगदान माना जाता है. फिल्म मैने प्यार क्यूं किया से दोनो मे नज़दीकियां बड़ी लेकिन किसी कारणवश उनका ब्रेकअप हो गया.
ऐशवर्या राय
ऐशवर्या और सलमान के रिश्ते से सभी वाकिफ है, दोनो हम दिल दे चुके सनम से करीब आये थे. जानकारी के अनुसार सलमान खान ने ऐशवर्या के पिता के साथ बद्तमीज़ी करी जिस कारण दोनो अलग हुए.
इन सबके अलावा क्लॉडिया सिएस्ला, ब्रूना अब्दुल्लाह, ज़रीन खान, डेज़ी शाह के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा लेकिन सभी बाते अफवाह निकली. फिलहाल सलमान खान और लूलिया वतुंर काफी चर्चा मे है, हाल अभी भी वही है सलमान शादी के लिये आज भी मन नही मना पाये.