मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का गण बिजली-बिजली में काम करने वाली पालक तिवारी और कोई नहीं बल्कि मशहूर सीरियल “कसौटी ज़िन्दगी के” के प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी की बेटी है. जी हाँ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया है. हाल ही में पलक तिवारी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है जिसके चलते वे चर्चा में बनीं हुईं है.
श्वेता तिवारी अपने समय की बेहद लोकप्रिय कलाकार रह चुकीं है उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है और लोगो का दिल भी जीता है. श्वेता तिवारी ने आज भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर नज़र आतीं है. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें आज भी काफी पसंद करते है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/नये वेरियेंट के साथ लौट सकती है कोरोना की लहर
इसके बाद उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी फ़िल्मी दुनिया में पैर ज़माने शुरू कर दिए है. पलक तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत पिछले साल विशाल मिश्रा की फिल्म रोज़ी: द सैफ़्रो चैप्टर से की थी. उसके बाद हार्डी संधू के साथ उनके गाने में भी नज़र आयीं थीं.
ट्रोलर्स पर भड़कीं श्वेता तिवारी
हाल ही में पलक तिवारी को पर काफी रहा है. दरअसल पलक तिवारी का उनके वज़न को लेकर मज़ाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हें मालनोरिश्ड कहकर भी ट्रोल किया है. इसपर काफी दिनों इंतज़ार करने के बाद आखिरकार माँ श्वेता तिवारी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया.
जवाब में उन्होंने लिखा ‘अभी भी लोग बोलते हैं कि यह कितनी सुकड़ी है लेकिन मैं उसे कुछ नहीं कहती. आप जैसे हो, वैसे ही खूबसूरत लगते हो. जब तक वह स्वस्थ है, वह अच्छी है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका शरीर किस प्रकार का है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर लोगों को ट्रोल किया जाता है. उसे मालनोरिश्ड बताया जाता है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ इसी के साथ उन्होंने जोड़ते हुए कहा ‘पलक तिवारी पर अब ट्रोलिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और वह इसे गंभीरता से नहीं लेतीं. हालांकि पहले उनपर इसका प्रभाव पड़ता था. पहले मैं कहती थी इस एज में लोग ऐसे ही होते हैं और जब आप बड़े हो जाओगे तो शरीर में बदलाव आएंगे.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/नये वेरियेंट के साथ लौट सकती है कोरोना की लहर