Tuesday, February 4, 2025

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, 70 साल की इस महिला ने अपने 69 के बॉयफ्रेंड के संग रचाई शादी सोशल मीडिया पर हो रहे हैं इनके प्यार के चर्चे

कहते है प्यार में उम्र की कोई सिमा नहीं होती. और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सही गलत में फर्क करना भूल जाते हैं. इंसान जब प्यार में पड़ता है तो वो समाज के किसी भी बंधन का परवाह नहीं करता है . प्यार के आगे उम्र का भी कोई बंधन मायने नहीं रखता . आप को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा , लेकिन इस बात को सच साबित किया है अमेरिका के एक कपल ने जिन्होंने उम्र के इस पड़ाव में लोगों की परवाह ना करते हुए शादी कर ली. और अपने लव लाइफ कि स्टोरी सोशल मीडिया पर भी शेयर की.

70 साल की उम्र में सिंथिया को मिला सच्चा प्यार

Pic source-social media

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली सिंथिया ने अपने से एक साल छोटे 69 साल के जेम्स क्लार्क के साथ शादी कर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. दरअसल सिंथिया अपने बेटे के साथ फ्लोरिडा में रहती हैं. एक दिन उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप जरिये 69 साल के जेम्स क्लार्क के साथ हुई. दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई इन्हें भी नहीं पता. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने एक दूसरे के साथ पूरी लाइफ बिताने का फैसला लेते हुए शादी कर ली. ये कपल किसी यंग कपल की तरह अपनी मैरिज लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लोगों को अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं.

डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात

Pic source-social media

70 साल की सिंथिया का एक बेटा है जिसके कहने पर ही उन्होंने डेटिंग ऐप पर अपना अकाउंट बनाया था, जहां पर उनकी मुलाकात अपने सच्चे प्यार जेम्स क्लार्क से हुई. जेम्स लॉस वेगास के रहने वाले हैं और वे प्रो पोकर खिलाड़ी भी रह चुके हैं. दोनों में मुलाकात होने के बाद सिंथिया और जेम्स एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने के लिए 6 महीने तक एक दूसरे के साथ रहे.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

Pic source-social media

दोनों लगभग डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध गए, और आज दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं . साथ ही अपने रोमांस और मैरिड लाइफ के बारे में अपना एक्सपीरियंस अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. दोनों कपल के बीच इस उम्र में भी प्यार भरपूर नजर आ रहा हैं. प्यार की ना तो उम्र होती है ना ही सिमा प्यार कभी भी कहीं भी किसी से भी हो सकता है इसे सच साबित कर दिखाया है अमेरिका के इस कपल ने.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here