कहते है प्यार में उम्र की कोई सिमा नहीं होती. और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सही गलत में फर्क करना भूल जाते हैं. इंसान जब प्यार में पड़ता है तो वो समाज के किसी भी बंधन का परवाह नहीं करता है . प्यार के आगे उम्र का भी कोई बंधन मायने नहीं रखता . आप को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा , लेकिन इस बात को सच साबित किया है अमेरिका के एक कपल ने जिन्होंने उम्र के इस पड़ाव में लोगों की परवाह ना करते हुए शादी कर ली. और अपने लव लाइफ कि स्टोरी सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
70 साल की उम्र में सिंथिया को मिला सच्चा प्यार

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली सिंथिया ने अपने से एक साल छोटे 69 साल के जेम्स क्लार्क के साथ शादी कर सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. दरअसल सिंथिया अपने बेटे के साथ फ्लोरिडा में रहती हैं. एक दिन उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप जरिये 69 साल के जेम्स क्लार्क के साथ हुई. दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में कब बदल गई इन्हें भी नहीं पता. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने एक दूसरे के साथ पूरी लाइफ बिताने का फैसला लेते हुए शादी कर ली. ये कपल किसी यंग कपल की तरह अपनी मैरिज लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लोगों को अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं.
डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात

70 साल की सिंथिया का एक बेटा है जिसके कहने पर ही उन्होंने डेटिंग ऐप पर अपना अकाउंट बनाया था, जहां पर उनकी मुलाकात अपने सच्चे प्यार जेम्स क्लार्क से हुई. जेम्स लॉस वेगास के रहने वाले हैं और वे प्रो पोकर खिलाड़ी भी रह चुके हैं. दोनों में मुलाकात होने के बाद सिंथिया और जेम्स एक दूसरे को अच्छी तरह से समझने के लिए 6 महीने तक एक दूसरे के साथ रहे.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

दोनों लगभग डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध गए, और आज दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं . साथ ही अपने रोमांस और मैरिड लाइफ के बारे में अपना एक्सपीरियंस अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. दोनों कपल के बीच इस उम्र में भी प्यार भरपूर नजर आ रहा हैं. प्यार की ना तो उम्र होती है ना ही सिमा प्यार कभी भी कहीं भी किसी से भी हो सकता है इसे सच साबित कर दिखाया है अमेरिका के इस कपल ने.