हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से चुनाव जीतकर सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मार दिया ।
कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद दिल्ली आ रही थी । माँ से आशीर्वाद लेकर कंगना जीत का जश्न मनाने दिल्ली आ रही थी जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी स्टोरी अपडेट की थी । घटना के समय उनके साथ उनके सहयोगी भी थे ।
सीआईएसएफ की महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है । कुलविंदर कौर कंगना रनौत के किसानों पर दिये विवादित बयानों पर नाराज थी । कंगना को थप्पड़ मारने के बाद उनके सहयोगी ने आरोपी महिला जवान को थप्पड़ मारने की कोसिस की । इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया ।
बता दे कि अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से जीतकर सांसद बनी है।