Monday, November 4, 2024

प्लेन में मिलने वाली चाय कॉफी को हाथ तक नहीं लगाती एयरहोस्टेज, वजह जानकर आप भी छोड़ दोगे

Array

आपमें से ज्यादातर लोगों ने कई बार प्लेन से सफर तो किया ही होगा। अगर सफर लम्बा है तो यात्री प्लेन में मिलने वाला हल्का फुल्का स्नैक्स खाना पसंद करते है। साथ चाय कॉफी लेना तो बहुत आम बात है। लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर दिया है कि जो एयरहोस्टेज बड़े प्यार से आपको चाय कॉफी सर्व करती है वो कभी भी प्लेन के किसी भी खाने पीने के सामान से हाथ तक नहीं लगाती और चाय कॉफी तो दूर वो प्लेन का पानी पीना भी अवॉइड करती है।

अब आप सोच रहे होंगे की प्लेन में मिलने वाले खाद्य पदार्थ तो ठीक ठाक होते है तो भला इसे खाने पीने में क्या दिक्कत है। लेकिन लंदन की एयरहोस्टज सिएरा मिस्ट ने को जो प्लेन की सच्चाई बताई है उसे जानकर आप चौक भी सकते है। सिएरा के टिकटोक अकाउंट पर 31 लाख फॉलोअर्स है। जिसपर वो एयरलाइंस से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती है। जिसे उनके फॉलोअर्स खूब पसंद भी करते है और शेयर भी कर देते है।

हाल में ही उन्होंने प्लेन में मिलने वाली चाय कॉफी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि प्लेन का कोई भी क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद पानी को हाथ तक लगाना पसंद नही करते। इस वीडियो के जरिए उन्होंने इसका असली सच सबके सामने लाया है।

सिएरा के मुताबिक प्लेन में काम करने वाले सभी लोग प्लेन के पानी से बनी चाय कॉफी को हाथ तक भी नहीं लगाना चाहते। जब तक इमरेजेंसी जैसी कोई बात न हो तक तब कोई भी प्लेन का पानी नहीं पीता। सिएरा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि फ्लाइट में मौजूद पानी के टैंक को कभी साफ नहीं किया जाता। टैंक की सफाई तभी की जाती है जब पानी में किसी तरह का कोई पदार्थ पाया जाता है। नही तो टैंक में मौजूद इस पानी को बदला तक नही जाता।

ये जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने आगे बताया कि वो लोग जब प्लेन में होते है तो उस समय वो लोग धरती से 35000 फीट की ऊंचाई पर होते है। जिससे वो ओजोन परत के बहुत नजदीक होते है और ऐसे में उनका शरीर हार्मफुल रेडिएशन्स के संपर्क में रहता है। जिससे बचने के लिए उन्हें हर समय अपने साथ सनस्क्रीन क्रीम रखनी पड़ती है।

आगे उन्होंने बताया कि प्लेन महज मेटल से बना ढांचा मात्र होता है। जिस वजह से प्लेन में मौजूद लोग हार्मफुल रेडिएशन्स के खतरे से जूझते रहते है। ये जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां उन सबको स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट और रेडियोलॉजिस्ट में करती है। जो हम लोगों के लिए काफी अजीब बात होती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here