बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को उनकी बहुचर्चित फ़िल्म ‘ तानाजी द अनसंग वारियर ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड (राष्ट्रीय पुरस्कार ) मिला है.वही फ़िल्म को भी सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया है।
अजय देवगन की एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था । फ़िल्म ने खूब प्रशंसा बटोरी थी। बता दे कि ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘ तानाजी ‘ का निर्माण अजय देवगन ने किया था। फ़िल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ।
68 वे राष्ट्रीय पुरस्कारों का आयोजन
बता दे कि 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों का आयोजन हाल ही में किया गया था जिसमें इस साल दो एक्टर्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बेस्ट का अवॉर्ड मिला है. तमिल फ़िल्मों के अभिनेता सूर्या को उनकी फ़िल्म सोरारई पोटरु के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है .
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मलयाली एवं तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली को फ़िल्म सोरारई पोटरु में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए मिला है. हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी मूवी का पुरस्कार मिला है वहीं सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘सोरारई पोटरु’ (तमिल) को दिया गया है.
खूब प्रशंसा बटोरी थी फ़िल्म तानाजी ने
17 वी शताब्दी की सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है । फ़िल्म में मुग़लो के कब्जे से कौंधना किले को फिर से जीतने की कहानी है । भव्यता के मामले में भी इस फ़िल्म की खूब तारीफ हुई थी और फ़िल्म साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हुई । अजय देवगन ने मुख्य किरदार में जान फूंक दी थी ।