फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया है। उनकी अदाओं के आज भी लोग दीवाने हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड से किनारा करने के बावजूद एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सलमान के साथ की करियर की शुरुआत
बता दें, रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म से की थी। साल 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ में दोनों को एक साथ देखा गया था। इस फिल्म से ही रवीना टंडन ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद रवीना टंडन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर अपनी पहचान स्थापित की। इसी दौरान उनका नाम फिल्मी दुनिया में खिलाड़ी कुमार नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ भी जोड़ा गया था।
अक्षय से हुआ इश्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय और रवीना के मुलाकात 1994 की सपुरहिट फिल्म मोहरा के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की नज़दीकियां बढ़ने लगी। कुछ ही दिनों में खबरें आने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हालांकि, एक दिन अचानक से खबर आई कि रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हो गया है।
मालूम हो, अपने ब्रेकअप को लेकर रवीना टंडन ने मीडिया से खुलकर बात की थी। उन्होंने एक इंटर्व्यू के दौरान अक्षय पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अक्षय कुमार उनके साथ चीट कर रहे थे।
रंगे हाथों पकड़े गए खिलाड़ी कुमार
रवीना के एक पुराने इंटर्व्यू के मुताबिक, एक्ट्रेस ने यहां तक कह दिया था कि उन्होंने अक्षय को फिल्म अभिनेत्री रेखा और सुष्मिता सेन के साथ रंगे हाथों पकड़ा था।
हालांकि, अक्षय ने आज तक अपनी रिलेशनशिप्स को लेकर कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने इन सभी मुद्दों पर हमेशा चुप्पी साधे रखी।
रवीना और राहुल द्राविड़ को लेकर उड़ी थी अफवाह
गौरतलब है, एक समय ऐसा भी था जब रवीना टंडन का नाम उस वक्त के स्टार क्रिकेटर राहुल द्राविड़ के साथ भी जोड़ा गया था। मीडिया में उन दिनों खबरें वायरल थी कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।
हालांकि, जब रवीना से इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं राहुल द्रविड़ को व्यक्तिगत तौर जानती भी नहीं हूं। हां एक बार किसी दोस्त के साथ उनसे कुछ देर के लिए मिली जरूर हूं।
एक्ट्रेस ने की शादी
गौरतलब है, 2004 में फिल्म मेकर और ड्रिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से रवीना ने शादी कर ली। अब वे तीन बेटियों और एक बेटे की मां बन चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहली दो बड़ी बेटियों को गोद लिया था और इसके बाद उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया।