Friday, October 4, 2024

कम उम्र की एक्ट्रेस संग काम करने से सैफ को रोकती थीं अमृता ! इस वजह से टूट गया था रिश्ता

हिंदी सिनेमा जगत में वैसे तो तमाम शादियां हुईं जिन्हें अनोखी शादियों की कैटेगरी में डाला जा सकता है, फिर चाहें वो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का रिश्ता हो या फिर पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रवीण का संबंध। लेकिन एक रिश्ता जो हमेशा ही सुर्खियां बटोरता रहा वह था बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान का।

इन दोनों कलाकारों की शादी ने भी सभी को चौंका कर रख दिया था जबकि इनके तलाक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

सिख परिवार में जन्मी अमृता

बता दें, 9 फरवरी 1958 को दिल्ली के एक सिख परिवार में जन्म लेने वाली अमृता ने साल 1983 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस साल आई फिल्म बेताब में उन्हें सनी देओल के अपोज़िट बतौर मुख्य अभिनेत्री कास्ट किया गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी। देखते ही देखते उनका करियर परवान चढ़ने लगा और एक बाद एक फिल्मों से उन्होंने देश-दुनिया में पहचान बना ली।

अमिताभ बच्चन के साथ आई थी नज़र

अपने अब तक के फिल्मी सफर में अमृता ने जितनी भी फिल्में की उन सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। साल 1985 में अमृता ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ मर्द नामक मूवी में काम किया था। इस फिल्म ने अमृता के करियर में चार चांद लगा दिये थे। बॉक्सऑफिस पर यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।

रवि शास्त्री से प्यार, फिर ब्रेकअप

यह वो दौर था जब अमृता सिंह का नाम उस वक्त के भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के साथ जोड़ा जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना पागल हो गए थे कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था। हालांकि, फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उनकी सगाई टूट गई। जिसपर सफाई देते हुए रवि शास्त्री ने कहा था कि ‘मैं कभी भी एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी वाइफ की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए’।

विनोद खन्ना से लगाया दिल

ब्रेकअप से आहत अमृता इन दिनों बंटवारा फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म के सेट पर उनकी मुलाकात विनोद खन्ना से हुई। दोनों को एक-दूसरे का मिजाज़ पसंद आने लगा था। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। ब्रेकअप के बाद अमृता भी किसी ऐसे साथी के तलाश में थीं जिसके साथ वे सुकून से रह सकें, वहीं विनोद का भी हाल ही फिलहाल में अपनी पत्नी से तलाक हुआ था।

अमृता सिंह विनोद खन्ना , amrita singh vinod khanna

कहते हैं दोनों मरीजों का एक ही मर्ज था, यही वजह रही कि दोनों को एक-दूसरे की कंपनी अच्छी लगने लगी और उनके रिलेशनशिप की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया।हालांकि अमृता की मां रुख्साना को विनोद खन्ना पसंद नहीं थे। यही वजह रही कि दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया।

सैफ अली खान से हुई मुलाकात

एक बार फिर अपना टूटा दिल लेकर अमृता ने अपने करियर की तरफ ध्यान देना शुरु किया। देखते ही देखते उन्होंने बेताब, सूर्यवंशी, राजू बन गया जेंटलमैन,अकेला सपना, आग का दरिया जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में देकर अपना नाम बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच एक्ट्रेस की मुलाकात पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान से हुई। राहुल रवैल की फिल्म के सेट पर हुई यह मुलाकात कब दोनों के लिए खास बन गई, इस बात का अंदाज़ा उन्हें खुद नहीं लगा।

12 साल छोटे सैफ से की शादी

कहा जाता है कि अपनी पहली डिनर डेट के वक्त ही दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई थी। हालांकि, उस वक्त सैफ की उम्र महज़ 21 साल थी और वे फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर ही रहे थे। वहीं, 33 साल की अमृता उस वक्त एक बड़ा नाम बन चुकीं थीं। दोनों ने साल 1991 में शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था।

सैफ अली खान अमृता सिंह , saif ali khan  amrita singh

क्या जिम्मेदार पति हैं सैफ?

बता दें, सैफ और अमृता की शादी के दौरान कई लोगों ने एक्टर को लेकर सवाल उठाए थे कि क्या वे जिम्मेदार पति बन पाएंगे? क्या वे अमृता का ख्याल रख पाएंगे? इन सभी सवालों के विषय में एक चर्चा के दौरान अमृता ने कहा था कि ‘सैफ गैर-जिम्मेदार कभी नहीं थे, बल्कि उन्हें गलत समझा गया था’।

‘हां मैं इन्सिक्योर हूं’

बहरहाल, एक चैट शो के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। उस वक्त अमृता से सवाल किया गया कि जब सैफ छोटी उम्र की लड़कियों संग काम करते हैं तो आपको इंसिक्योरिटी होती है? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था ‘हां, बेशक किसी भी और महिला की तरह मुझे इस बात से कभी-कभी इनसिक्योरिटी होती है’। अमृता ने आगे कहा, ‘मैं किसी भी और महिला की ही तरह हूं जो रोती भी है, लड़ती भी है और ठीक वैसे ही बाकी काम करती है जैसे कोई भी और महिला करती हो’। सवालों का जवाब देते हुए बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में अमृता ने कहा था कि ‘मेरा मन होता है सैफ का सिर फ्राइंग पैन से फोड़ दूं’।

बच्चों के बंधन में नहीं बांधना चाहती उसे- अमृता सिंह

वहीं, एक और इंटर्व्यू में अमृता ने बच्चों के जन्म को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि  ‘सैफ और मैं अभी कुछ और साल तक कोई प्लॉनिंग नहीं कर रहे हैं। मैं इतनी जल्दी उसे बांधना नहीं चाहती। वो जवान है और अभी उनका करियर शुरू हो रहा है’।

13 साल बाद टूट गई शादी

मालूम हो, शादी के चार साल बाद अमृता ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम सारा अली खान है। वहीं, साल 2001 में अमृता और सैफ एक बेटे के माता-पिता बने जिसका नाम इब्राहिम है। हालांकि, शादी के 13 साल बाद दोनों के रिश्ते ने दम तोड़ दिया और साल 2004 में वे अलग हो गए।

सैफ और करीना हुए एक

अमृता से तलाक के बाद सैफ अली खान ने कई सालों तक किसी से शादी नहीं की और ना ही अमृता ने। हालांकि, फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान एक्टर की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर से हुई। कुछ ही दिनों में दोनों की नज़दीकियां बढ़ गईं और वे रिलेशनशिप में आ गए। जिसके बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर के साथ दूसरी शादी की। अब दोनों के दो बेटे हैं जिनमें बड़े बेटे का नाम तैमूर है जबकि छोटे बेटे को जहांगीर नाम से पुकारा जाता है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here