Wednesday, October 16, 2024

‘द कश्मीर फाईल्स’ पर नहीं थम रहा विवाद, अनुपम खेर ने लगाया कपिल पर आधा सच बताने का आरोप

टीवी जगत के सुपरहिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने शो के होस्ट कपिल शर्मा पर अधूरा सच बताने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि कपिल ने द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर आधा सच दुनिया के सामने रखा है।

ये भी पढ़ें-करीना कपूर को नहीं भाता होली का त्योहार, राज कपूर से जुड़ा है राज़ – Story24

विवेक ने लगाया कपिल पर आरोप

बता दें, इस विवाद की शुरुआत हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म द कश्मीर फाईल्स से हुई है। फिल्म के निर्देशक और लेखक विवेक अग्निहोत्री ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी फिल्म को अपने शो पर प्रमोट करने से इनकार कर दिया था। डॉयरेक्टर यह आरोप बाकायदा ट्वीट करके लगाया था। उन्होंने लिखा कि, ‘मैं भी उनका फैन हूं, लेकिन फैक्ट ये है कि उन्होंने हमें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया गया है क्योंकि हमारी फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को कोई नहीं पूछता है’।

इसके बाद सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो के बहिष्कार को लेकर लोगों ने आवाज़ उठाई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कपिल शर्मा शो ट्रैंड करने लगा।

कपिल ने दिया अनुपम खेर को धन्यवाद

हाल ही में कपिल शर्मा ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो पोस्ट कर उनका धन्यवाद दिया था। कॉमेडियन ने इस वीडियो के माध्यम से दर्शकों को बताने की कोशिश की थी कि द कश्मीर फाईल्स के प्रमोशन को लेकर हमारी तरफ से मना नहीं किया गया था। इस वीडियो के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, मेरे खिलाफ सभी आरोपों को गलता बताने के लिए थैंक्यू अनुपम खेर पाजी और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी है। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।

‘मुझे बुलाया गया था..’

मालूम हो, इस वीडियो में अनुपम खेर कपिल के शो पर फिल्म के प्रमोशन को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुआ सुना जा सकता है कि, ईमानदारी से कहूं तो मुझे शो पर बुलाया गया था। मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बड़ी सीरियस है। मैं इसमें नही जा सकता हूं। ये दो महीने पहले हुआ था तब मुझसे कहा गया कि आप आइए। मैं कई बार शो में गया हूं और ये एक फनी शो है। मुझे नहीं लगता कि कपिल का हमारे या फिर फिल्म के प्रति कोई द्वेष है।

अनुपम खेर ने साधा कपिल पर निशाना

गौरतलब है, कपिल के इस ट्वीट पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ऐसा जवाब दिया है जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। एक्टर ने कपिल के ट्वीट को कोट करते हुए उनपर आधा-अधूरा सच बताने का आरोप लगाया है। अनुपम ने लिखा कि, ‘प्यार कपिल शर्मा! काश आपने पूरा वीडियो पोस्ट किया होता, न कि आधा। पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है। आप भी आज रात जश्न मना रहे हैं। प्यार और प्रार्थना हमेशा।’

ये भी पढ़ें-रश्मि देसाई पर चढ़ा होली का खुमार, तस्वीरें पोस्ट कर दी फैंस को बधाई – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here