Monday, November 11, 2024

बाबा का बुलडोजर अभी और गरजेगा, नोएडा के माफिया- गैंगस्टर सहित अब तक 3000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ध्‍वस्‍त

यूपी में योगी सरकार आते ही जो चीज सबसे ज्यादा चर्चित हुई वो है बाबा का बुलडोजर (Baba ka Bulldozer)। बुलडोजर का नाम आते ही बड़े बड़े माफियाओं के चेहरे पर पसीना आ जाता है । अब खबर है कि बाबा के बुलडोजर की रफ्तार और तेज होगी। यानी यह माफियाओं पर अभी और गरजेगा।

बताया जा रहा है कि सरकार अब तक माफिया गैंगस्‍टर की 3 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा की सम्‍पत्ति जब्‍त कर चुकी है। इनमे कई बड़े नाम शामिल है।  अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी के अनुसार अब तक जब्त संपत्ति की कीमत करीब 3 हजार करोड़ से ज्यादा है ।

योगी सरकार का बुलडोजर अभी और गरजेगा

बताया जा रहा है कि योगी बाबा के बुलडोजर की रफ्तार अभी और तेज होने वाली है उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक को और पीएम को एक बार फिर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जल्द से जल्द ही देश में कानून व्यवस्था को मजबूत करना चाहती है वह अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार इस तरह के की कार्रवाई की जा रही है

अभियान में अब तक 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराधियों के अन्दर कानून के भय बनाने के लिए प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति अपना  जा रही है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए जिलों के एसपी-डीएम को निर्देश दिए गए हैं।

जनवरी 2020 से 22 जुलाई 2022 तक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में कुल 3190 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्तियां जब्त की गई हैं।

नोएडा के कई गैंगस्टर शामिल

सरकार के दूसरे कार्यकाल में कुल 62 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमे नोएडा ग्रेटर नोएडा के भी कई गैंग शामिल है । कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना , सुंदर भाटी , सिंहराज भाटी , अंकित गुर्जर और सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी सहित यूपी के कई अन्य बड़े गैंग शामिल है
प्रयागराज के कुख्यात अतीक अहमद, गाजीपुर के मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है ।

Sunil Nagar
Sunil Nagar
Founder and Editor at story24.in . He has 5 year experience in journalism . Official Email - sunilnagar@story24.in .Senior Editor at Story24 .Phone - 9312001265
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here