कोरोना काल में बॉलिवुड के कइ सितारे ढ़ल चुके है. ऐसे मे बॉलिवुड के महानायक Big B यानी अमिताभ बच्चन की तबियत ज़रा भी खराब होती है तो फैंस में हड़कंप मच जाता है. ऐसे में Big B के ट्विटर हैंडल पर उनके रीसेंट ट्वीट से उनके फैंस के बीच हड़कंप और डर का माहौल पैदा हो गया है.
बिग बी का पोस्ट देख फैंस हुए परेशान
रविवार को अपने सोशल मीडिया पर बच्चन साहब ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा “धड़कनें बढ़ रही हैं…चिंता हो रही है…और उम्मीद है सब ठीक होगा”, इसी के साथ पोस्ट में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी देखकर लोग यह समझ बैठे थे की बच्चन साहब बीमार है.
https://twitter.com/SrBachchan/status/1497976063615717377?s=20&t=_3G2d4EORNhfo8HKuPDvRw
बाद में उन्होने अपने ब्लॉग के ज़रिए बताया कि वे शूटिंग के काम में दिन भर बिज़ी थे जिसके कारण उन्हे स्ट्रेस होने लगा था. इसके अलावा उनकी पसंदीदा टीम चेल्सी का फुटबॉल में मैच भी है जिसके तनाव में उन्हे स्ट्रेस होने लगा था. अपने इसी ब्लॉग में उन्होने अपनी आने वाली फिल्म का भी ज़िक्र किया. जिसमे उन्होने बताया कि वे फिल्म की शूटिंग के काम से मड आइलेंड में हैं.
फिल्म ‘झुंड’ से करेंगे वापसी
बिग बी ने अपनी आगामी फिल्म नागराज मेजुले द्वारा निर्देशक ‘झुंड’ का ट्रेलर सोशल पर शेयर किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राज लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म की रिलीज़ 4 मार्च 2022 को तय की गइ है.