Thursday, November 30, 2023

ट्री-मैन के नाम से मशहूर है हरियाणा पुलिस का ये जवान, 35 लाख लोन लेकर 1.5 लाख पौधे लगवाए

- Advertisement -

पर्यावरण को लेकर एक पुलिस के जवान की पहल ने उसे हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट समेत पूरे हरियाणा का चहेता बना दिया।  ये हरियाणा का ट्री-मैन है जिसके फैन हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर भी है.आपको बता दें हरियाणा के ट्री मैन का नाम देवेंद्र सूरा (Devender Sura ) है, जो चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के तौर पर कार्यरत है. इनका कहना है कि आने वाली पीढ़ी को स्वछ हवा देना ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है. आइए जानते है पर्यावरण का इतना ख्याल रखने वाले देवेंद्र सूरा के बारे में..

आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा देना ही मेरा लक्ष्य है-देवेंद्र सूरा

चंडीगढ़ पुलिस के जवान सेक्टर-23 निवासी देवेन्द्र सूरा ने एक वेबसाइट को अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘मेरा लक्ष्य अपनी नई पीढ़ी को स्वच्छ हवा देना है.  सोनीपत को हरा भरा करने की मेरी मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक हर व्यक्ति इस मुहिम से नहीं जुड़ जाता है.’ आगे वो कहते है की, ‘ एक खुशी ये भी है 7 साल पहले जब मैंने पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ मुहिम शुरू की थी उसे टाइम मेरे साथ चंद लोग ही आये थे. लेकिन अब कारवां जुड़ रहा है, 10 हजार से भी ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ चुके है. यह सभी पर्यावरण मित्र है’

- Advertisement -

tree man of india ,ट्री मैन

मानसून के सीजन में 40 हजार पौधे रोपेंगे देवेंद्र सूरा

मीडिया से खास बातचीत में देवेंद्र सूरा ने बताया की  ‘इस बार के मानसून सीजन में 40 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. इसमें कोई आर्थिक समस्या न आए, इसके लिए 5 लाख का कर्ज लिया था. लोगों को निशुल्क पौधे देने के साथ कई ऐसी प्लांनिग की है.”

- Advertisement -

अपने मिशन के बारे में बताते हुए देवेंद्र के कहा की उन्होंने निःशुल्क पौधे देने के लिए दो एकड़ में एक नर्सरी तैयार की है. जिसका नाम जनता नर्सरी रखा गया है. नर्सरी को समय के साथ साथ ओर भी बड़ा किया जा रहा है. लेकिन उन्हें अभी तक किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली है , इस काम के लिए उन्होंने अब तक 35 लाख का लोन ले लिया है.

devendra soora sura , tree man of india hariyana , ट्री मैन

जरा सोचिए -आप अगली पीढ़ी को क्या दे जाएंगे

ट्री मैन (Tree Man) नाम से मशहूर देवेंद्र  ने बताया कि, ‘प्रदूषण से हवा जहरीली हो रही है. जिंदगी बहुत छोटी हो रही है. आज के समय में इंसान बस अपने बारे में सोचता हैं , हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जाएंगे इसकी किसी को चिंता नहीं।  पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को अनेको गाँव देहात में हमारी टीम ऑक्सीजन बाग बनाएगी . ऑक्सीजन बाग बीधल, मुरथल गोशाला, बली कतुबपुर, चटिया, नदिपुर माजरा, हुल्लाहेड़ी, कतलुपुर, गोहाना माजरा, जागसी में बनाए जाएंगे.’

खुशी के अवसर पर पौधे लगाने की रिवाज हर घर तक हो

उन्होंने अपने इस शानदार काम के जरिये लोगों को एक मैसेज देने की कोशिश की है. उनके मुताबिक लोगों को हर ख़ुशी के मौके पर पौधे रोपने का रिवाज शुरू करना चाहिए. देवेंद्र ने  बताया कि शादी , भात , जन्मदिन जैसे हर खुशी के मौके पर पौधे लगाने की मुहिम शुरू कर रखी है और जागरक करते है। लोगों को निशुल्क पौधे बांटे जा रहे हैं. हरियाणा में काफी लोग हमारी इस मुहिम से जुड़े हैं. कुछ लोग संपर्क करके पौधे भी पहुंचाते है।  अब इस मुहिम को हर घर तक पहुंचाया जाएगा.’

STORY24 टीम देवेंद्र सूरा की के इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रसंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है… 

PLASTIC MAN OF INDIA: प्लास्टिक से बना डाली कई किलोमीटर सडक,विदेशी भी कर रहे इस टेक्निक का इस्तेमाल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular