Wednesday, March 12, 2025

चेतन ने की लॉकअप में डॉक्टर के साथ बद्तमीज़ी, करण कुंद्रा ने किया शो से बाहर

कंगना रनौत का शो “लॉकअप” आये दिन किसी न किसी चर्चा को लेकर या कैदी को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है. एक बार फिर यह शो सुर्ख़ियों में आया है. इस बार शो 15वे कंटेस्टेंट के रूप में आने वाले चेतन हंसराज शो की टीआरपी बढ़ाई है. दरअसल चेतन हंसराज शो में 15वे कंटेस्टेंट के रूप में आये थे, मगर एक हफ्ते अंदर ही उन्हें शो बाहर का रास्ता देखना पड़ा. आइये जानते है क्यों…

शो में की थी गाली कलौच

शो में बद्तमीज़ी और जेलर करण कुंद्रा के साथ गाली कलौच करने की वजह से चेतन हंसराज को शो में आते ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा. शो में गाली कालोच और बद्तमीज़ी देखने पर शो के मेकर्स ने, करण कुंद्रा ने और खुद कंगना रनौत ने चेतन हंसराज को शो से बाहर निकालने का फैसला किया था. हालाँकि बाद में चेतन हंसराज को अपनी गलती का एहसास भी हुआ जिसके लिए उन्होंने सबसे माफ़ी भी मांगी.

करण से मांगी माफ़ी

शो में अपनी गलतियों का एहसास होने पर चेतन हंसराज ने बाहर निकलकर सभी से और करण कुंद्रा से माफ़ी भी मांगी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के मेकर्स से, कंगना रनौत से और करण कुंद्रा से माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो शेयर की है, जो की तेज़ी से वायरल भी होर रही है. माफ़ी मांगते हुए चेतन यह कहते नज़र आ रहे है की ,’करण भाई मुझे माफ कर देना. मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. मैंने आपको वहां पर भी कहा था कि आपको लेकर मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैंने वास्तव में गलती की है. इस शो के दबाव में न नींद, न खाना. लोग वहां पर लगातार लड़ रहे थे, जिससे मैं सचमुच टूट गया था. इसने मुझे सबसे बुरा इंसान बना दिया.”

कहा “मुझे खुद पर आ रहा है गुस्सा”

चेतन आगे वीडियो में यह भी कहते नज़र आ रहे है की “मैं शो के मेकर्स और करण भाई के फैंस से भी माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि आप सभी बहुत गुस्से में हैं. मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आ रहा है. मुझे माफ करना भाई. मैंने आपको वहां पर भी कहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे नहीं पता कि वहां पर मुझे क्या हो गया था. मैं वो नहीं हूं जिसे आपने शो में देखा था. मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए, मैं आप सभी से केवल माफी मांग सकता हूं. प्लीज दोस्तों, मुझे माफ कर दो.” साथ ही साथ उन्होंने बताया की जब उन्होंने पहली बार करण कुंद्रा के साथ काम किया था वे तभी से उनके बड़े फैन बन गए थे.

माफ़ी पर करण कुंद्रा ने दिया जवाब

चेतन हंसराज की इस वीडियो पर करण कुंद्रा ने जवाब देते हुए लिखा “प्लीज भाई ये सब मत कहिए. हम ठोकर खाते हैं, हम गिरते हैं लेकिन हम चलते रहते हैं. हम सब इंसान हैं. प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा”.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here