भारतीय राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों के अलावा खेल से जुड़े हस्तियों की खबरें भी लोगों तक टाइम टू टाइम पहुंचती रहती हैं। क्रिकेटर्स अपने निजी जीवन मे क्या करते हैं, या उनके साथ क्या हो रहा है, ये सब जानने में उनके फैन्स खूब रुचि लेते हैं। आज हम उन क्रिकेटर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी शादियाँ मीडिया में छाई रही।
1. अरुण लाल
1982 में श्रीलंका के विरुद्ध अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले अरुण लाल ने 1989 में सन्यास ले लिया था। अखबारों में क्रिकेट से संबंधित उनके लेख पढ़ने को मिल जाते हैं। पिछले महीने की उन्होंने 66 की उम्र में 38 वर्षीय बुलबुल साहा से शादी रचाई। अरुण लाल की पहली पत्नी का नाम रीना है। उनकी बीमारी के चलते, उनसे इज़ाज़त लेकर अरुण ने दूसरी शादी की है। अरुण और बुलबुल लंबे अरसे से मित्र की तरह एक-दूसरे को जानते थे फिर डेट करने लगे और फिर विवाह करने का निर्णय लिया।
2 . मोहम्मद अजहरुद्दीन
मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण भारतीय टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके 100वे टेस्ट मैच खेलने से पहले ही बैन कर दिया गया। अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैचेस खेले हैं। अज़हर की निजी जिंदगी भी खूब चर्चे में रही जब शादीशुदा अज़हर के दिल मे बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने कब्जा कर लिया था। अज़हर ने पहली शादी 1987 में नौरीन (Naureen) से की थी जो 1996 तक चली। 1996 में नौरीन को तलाक देकर अज़हर ने लवर संगीता बिजलानी से उसी वर्ष शादी की और 2010 में तलाक ले लिया। उनके ऊपर बनी फिल्म में इमरान हाशमी ने बेहतरीन काम किया था।
3. दिनेश कार्तिक
तमिलनाडु से आने वाले पोपा डीके के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा। इस वर्ष उन्होंने आईपीएल में भी जोरदार प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचेस में भी धमाके कर रहे हैं। डीके की शादी और उन्हें मिले धोखे के बारे में लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जानता है। उन्हें धोखा देने वाला कोई और नही बल्कि खुद उनके टीम मेट और अच्छे दोस्त मुरली विजय ही थे। वर्ष 2007 में दिनेश ने बचपन की प्रेमिका निकिता वंजारा से शादी की। 2012 तक निकिता और मुरली विजय बेहद करीब आ चुके थे तो 2012 में उन्होंने तलाक लिया।
तलाक के बाद वे बेहद टूट चुके थे। उसी दौरान उनके जीवन में स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लिकल की एंट्री हुई। दोनों नजदीक आये और 2015 में फेरे ले लिए। कार्तिक के जीवन में दीपिका की एंट्री के बाद जीवन बहुत सकारात्मक हो गई और वे नई ऊंचाईयां छू रहे हैं।
4. जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ का जन्म 1969 में कन्नड़ परिवार में हुआ था। क्रिकेट से लगाव रखने वाले श्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार परियां खेली हैं। कपिल देव के बाद दूसरे फ़ास्ट बॉलर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से भी ज्यादा विकेट्स लिए। उन्होंने टेस्ट में 236 और वनडे में 315 विकेट अपने नाम किए हैं। 2003 के वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने संन्यास लिया था। श्रीनाथ ने दो शादियाँ की थी। श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना से पहली शादी की थी। उनकी पहली शादी कामयाब नही रही। पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ चुकी थी। अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद 2008 में श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी रचाई और हँसी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।
5. विनोद कांबली
विनोद कांबली को क्रिकेट के भगवान सचिन के बचपन के दोस्त के रूप में पहचाना जाता है। कांबली ने 1991 में अपने करियर की शुरुआत की थी और मात्र 23 की उम्र में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। विनोद के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वे ऐसे पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन शतक जड़ा था। कांबली ने पहला विवाह एक कैथोलिक नोएला लेविस से किया था। लेविस, हॉटल ब्लू डायमंड में एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य करती थी। अपनी पहली पत्नी से सेपरेट होने के बाद विनोद ने फैशन मॉडल एंड्रिया हैविट से शादी रचाई.