बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट’ की शूटिंग चलते हैदराबाद में व्यस्त हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण को लेकर एक ऐसी खबर मिली जिसे सुन उनके फैंस शायद थोड़ा परेशान हो जाये. दरसल शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की तबियत अचानक बिगड़ गई. ख़बरों की माने तो उन्हें एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया दीपिका का हार्ट रेट अचानक से बढ़ गया जिसकी वजह से वो स्वस्थ महसूस नहीं कर रही थीं. फ़िलहाल एक्ट्रेस अभी ठीक हैं इलाज के बाद वह वापस फिल्म के सेट पर आ गईं.
सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस हैदराबाद में एक्टर प्रभास के साथ शूटिंग कर रही थी अभी अचानक उन्हें घबराहट होने लगी. सेट पर मौजूद सभी लोग डर गए और आनन फानन में एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया. जंहा कुछ समय डॉक्टर के निगरानी में रहने के बाद एक्ट्रेस वापस सेट पर लौट गईं.
आप को बता दें इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, साउथ के बाहुबली प्रभास के साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
परदे पर शंहशाह और बाहुबली की जोड़ी इस फिल्म में देखते बनेगी. आप को बता दें पहली बार अमिताभ और प्रभास एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं. जितने एक्साइटेड उनके फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए `हैं उतने ही दोनों एक्टर भी एक साथ काम कर के हैं.
दो शानदार अभिनेता के साथ बॉलीवुड सुंदरी दीपिका पादुकोण भी अपने जलवे बिखेरती नजर आएँगी. दीपिका बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री हैं. और अभिनय के मामले में भी इन्हें कोई पछाड़ नहीं सकता, फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मस्तानी बनकर अपने फैंस के होश उड़ाना हो या फिर फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के किरदार में एक साहसी महिला का परिचय देना हो सभी अभिनय में अपने आप को एक्ट्रेस ने खरा साबित किया है.