Kali Movie Poster : काली फिल्म के पोस्टर पर देशभर में चल रहे विवाद और दर्ज हो रही FIR के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक विवादित ट्वीट किया है । जिसपर एक बार फिर विवाद होता दिखाई दे रहा है । इस तस्वीर में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे कलाकारो को सिगरेट पीते दिखाया गया है.
Leena Manimekalai ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है और लिखा, ‘कहीं और.’ जिसके बाद लोगो ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। ट्विटर यूजर्स उनपर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे है।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
लीना मणिमेकलई द्वारा फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट डालने के बाद इस पर नेताओ की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसे उकसाने का मामला बताया है और कहा है कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना अब धर्मनिरपेक्षता माना जाने लगा है लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC कर सपोर्ट के कारण लीना का हौसला बढ़ रहा है।
फिल्म काली के पोस्टर पर हुआ था विवाद , दर्ज हुई F.I.R
हालिया फ़ोटो को ट्वीट करने से पहले Leena Manimekalai एक और पोस्टर पर विवाद के कारण चर्चा में है । जिसकी वजह से कई राज्यो में उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी हुई है और FIR भी दर्ज हुई है। पहले वाले पोस्टर में उन्होंने मां काली को सिगरेट पीते दिखाया था. विवाद के बाद ट्विटर द्वारा ने लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा दिया गया था।
कौन हैं Director लीना मणिमेकलई?
लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्षिण में स्थित सुदूर गांव महाराजापुरम में एक किसान परिवार में पैदा हुई । पिता कॉलेज इस पढ़ाते थे । उनके समुदाय और गांव की प्रथा के चलते कम उम्र में ही उनकी शादी मामा से कराई जानी थी। जिससे पहले ही वो घर से भाग गई । जिसके कुछ समय बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की और जॉब की । बाद में वे फ़िल्म निर्माण में आ गयी ।