बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान के सुपरहिट शो बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के सेट पर बीते दिन आग लगने सेभगदड़ मच गई। इस घटना की सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। खबरों के मुताबिक, यह आग लेवल 1 की थी जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि सेट के किस हिस्से में आग लगी थी।
बीएमसी ने की पुष्टि
वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी बिग बॉस के सेट पर हुई इस घटना की पुष्टि की है। बीएमसी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि गोरेगांव स्थित बिग बॉस के सेट पर दोपहर 1 बजे आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गौरतलब है, बिग बॉस के सेट पर आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्टसर्किट की वजह से शो के सेट पर आग लग गई।
तेजस्वी बनी विजेता
मालूम हो, हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के प़ॉपुलर रिएलिटी शो बिग ब़ॉस के 15वें सीज़न का फिनाले हुआ था। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट और एक्स कंटेस्टेंट एक साथ नज़र आए थे। लगभग तीन महीनों का लंब सफर तय करने के बाद तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा शो के फिनाले में पहुंचे थे। इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने कलर्स टीवी की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश को इस सीज़न का विजेता घोषित किया था। उन्हें ट्फी के साथ-साथ 40 रुपये की धनराशि भी दी गई थी।