Tuesday, December 3, 2024

17 साल लंबे रिलेशन के बाद हंसल मेहता ने 54 की उम्र में सोशल वर्कर से रचाई शादी

हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को खुश खबरी दी है। वे 17 सालों से सोशल वर्कर सफीना हुसैन के साथ रिलेशन में थे। अब उन्होंने उस रिलेशन को नया नाम दे दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विवाह समारोह की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की, जिसमें उनकी नई पत्नी और उनको शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते और एक-दूसरे को गले लगाते देखा जा सकता है। शादी कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के ताज कैंपटन प्लेस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई।

शादी की तस्वीरों पर उन्होंने कैप्शन लिखा जिसमें खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा की तरह यह निर्णय भी अनियोजित ही हुआ। उनकी प्रतिज्ञाएं सच्ची थी और प्यार हावी हो गया।

हंसल मेहता के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार राव ने खुशी जाहिर करके दोनों को बधाई देते हुए लिखा, “मेरे पसंदीदा कपल को बधाई! आप दोनों एक दूसरे को सम्पूर्ण करते हैं। आप दोनों को प्यार।”

कौन हैं सफीना हुसैन

हंसल मेहता पिछले 17 सालों से सफीना हुसैन के साथ रिश्ते में थे। पिछली शादी से सफीना को दो बेटियाँ हैं। हंसल मेहता की पहली पत्नी सुनीता मेहता थी और उनके चार बच्चे हैं। सफीना हुसैन एक सामाजिक कार्यकर्ता और ‘एजुकेट गर्ल्स’ नामक एक गैर-लाभकारी संगठन की संस्थापक हैं। उनका संगठन भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा के लिए समुदायों को संगठित करने पर केंद्रित है।

हंसल मेहता की पिछली शार्ट फ़िल्म और वेब सीरीज स्कैम 1992 में उनके हीरो रहे प्रतीक गांधी ने भी बधाई देते हुए कमेंट किया। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने उनकी शादी की तस्वीरों को देखकर लिखा, “लवली, मुबारकां।” तो वहीं हुमा कुरैशी ने “ऑ” (Aww) लिखकर शादीशुदा कपल के लिए प्यार का इज़हार किया।

दोनों के इस तस्वीर ने बटोरीं थीं सुर्खियां

वर्ष 2017 में हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम में सफीना हुसैन को किस करते हुए फ़ोटो शेयर किया था। हंसल ने बताया कि उस फ़ोटो को उनके फेवरेट हीरो राजकुमार राव ने ही खींचा था। वह पुरानी फ़ोटो थी जिसे हंसल ने बाद में पोस्ट किया था। उस फ़ोटो को लेकर कमेंट सेक्शन में हंसल को ट्रोल किया गया तो वहीं कई लोगों ने उनके इस फोटो और पार्टनर के पति प्यार की तारीफ भी की।

हंसल मेहता safeena husain

उनकी शादी की कहानी फ़िल्म सी लगती है

हंसल मेहता के एक फैन ने गदगद होते हुए कहा कि ये किसी फिल्मी कहानी सी लगती है। उन्होंने लिखा कि ये आपकी अगली वेब सीरीज की पटकथा भी बन सकती है। उस फैन्स से बातों-बातों में ही सहीं लेकिन दमदार बात कह दी। उनकी पिछली शार्ट फ़िल्म संग्रह ‘मॉडर्न लव: मुम्बई’ में प्यार की अनोखी कहानियाँ दिखाई गई थी और उनकी ये कहानी भी प्यारी और अनोखी है।

जहाँ एक तरफ बॉलीवुड में तलाक की खबरें आम हो गईं हैं वहीं दूसरी तरफ 50 पार उम्र में विवाह करना और 17 सालों तक रिश्ते को बनाए रखना किसी फिल्मी कहानी सी लगती है। हंसल मेहता अपनी हिट वेब सीरीज स्कैम का नया सीजन जल्द लेकर आने वाले हैं। इस बार वे स्टैम्प घोटाले को दिखाने का प्रयास करेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here