आज यानी 9 सितंबर के दिन बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का जन्मदिन है. उनके जन्म दिन के मौके पर गुरूवार से हैप्पी बर्थडे अक्षय कुअर ट्रेंड कर रहा है. आज के दिन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे अक्की का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब, भारत में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
बचपन से अक्षय कुमार अपने काम के प्रति लागशील रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने होटल में शेफ की नौकरी से लेकर फिल्मों में अपनी मजबूत पकड बना ली. आज भारत समेत कई देशों के लोग उन्हें अपना आइडियल मानते है. फ़िलहाल वह ट्विंकल खन्ना के साथ अपने पारिवारिक जीवन को जी रहे है. लेकिन इससे पहले अक्की कई बॉलीवुड की हसीनाओं डेट कर चुके है आइये जानते है…
शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार
ट्विंकल खन्ना से शादी के पहले अक्षय कुमार की जिंदगी कई हसीनाओं आ चुकी थी. इनमें शिल्पा शेट्टी का भी नाम शामिल था. अक्षय कुमार की एक खासियत ये भी थी कि वो अपने रिश्ते पर यकीन दिलाने के लिए सगाई कर लिया करते थे.
ऐसा ही कुछ उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ भी किया था. 90S के दशक में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी.
प्रियंका चोपड़ा-अक्षय कुमार
शादी के बाद भी अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा के रिलेशन की खबरें सामने आई थी. फिल्म अंदाज में अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. जिसके बाद से दोनों एक दुसरे के करीब आ गए थे. हालंकि मिडिया के सामने अपने रिश्ते पर कभी भी दोनों ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी.
लेकिन जैसे ही ये खबर ट्विंकल तक पहुंची उन्होंने अक्षय कुमार को प्रियंका के साथ काम करने से सख्त मना कर दिया. जिसके बाद से अक्षय ने प्रियंका से दुरी बना ली थी.
रवीना टंडन-अक्षय कुमार
रवीना टंडन के साथ भी अक्षय कुमार रिश्ते में रह चुके है. मिडिया में लम्बे समय तक इन दोनों के अफेयर की खबरें चलती रही थी.
फिल्म ‘मोहरा’ में साथ करने के दौरान दोनों एक दुसरे के करीब आ गए थे. हालाँकि एक समय के बाद दोनों की लव स्टोरी का किस्सा खत्म हो गया था.
रेखा-अक्षय कुमार
अक्षय से उम्र में बड़ी रेखा को डेट करने की खबरें भी सुर्खियो में आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में साथ काम करने के दौरान रेखा और अक्षय कुमार एक दुसरे को दिल दे बैठे थे.
हालांकि सुनने में ये बात चौकाने वाली है. ऐसे ही उस समय भी लोगों को इस खबर ने चौंका दिया था.
आयशा जुल्का-अक्षय कुमार
90S के दशक की हॉट और खुबसुरत एक्ट्रेस आयशा जुल्का को भी अक्षय कुमार डेट कर चुके है. नाइनटीज के दौर में इन दोनों सितारों की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया था.
खबरों के मुताबिक़ आयशा अक्की के साथ रिश्ते में सिरियस थी, लेकिन अक्षय कुमार उस समय शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते थे.
पूजा बत्रा -अक्षय कुमार
पूजा बत्रा के साथ डेट की खबरों ने भी काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. कहा जाता है अक्षय ने अपने करियर के लिए उनका इस्तेमाल किया था.