हरभजन की पत्नी ने उनके लिए एक अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी. जिसमें अभिनेत्री गीता बसरा ने हरभजन के संन्यास लेने के बाद. गीता बसरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि हरभजन सिंह बहुत पहले ही मानसिक रूप क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। ऑफिशियली रिटायर होने के लिए वे सही समय का इंतजार कर रहे थे।
गीता ने उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. और कहा कि वह उनके जीवन का हिस्सा होने से अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं। अपने पोस्ट में गीता ने लिखा. मुझे पता है कि आपने इस पल का कितना इंतजार किया।
आज में बताना चाहती हूं कि हमें आप पर कितना गर्व है इसे शब्दों में बयान नही कर सकती ! गीता ने अपने पोस्ट में साझा किया की मैंने आपको मैदान में खेलते हुए देखा हैं। उस समय आपकी चिंता और तनाव को अच्छे से महसूस किया है. हर खेल के दौरान अंधविश्वास, अंतहीन प्रार्थनाएं लोगों ने आपके लिए अपने मन से की है. आपके माध्यम से खेल सीखना, और आपके द्वारा दिलाई गई प्रत्येक महत्वपूर्ण जीत और रिकॉर्ड का जश्न मनाना मुझे हमेशा याद रहेगा। और एक अद्भुत करियर के लिए गीता ने हरभजन को बधाई दी।
हरभजन सिंह को लोग प्यार से भज्जी के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 3 मार्च 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप में खेले थे।
गीता बसरा ने एक बार हरभजन से बोला था तुम किसी और लडकी से शादी कर लो
हरभजन से रिलेशनशिप के दौरान गीता बसरा ने उन्हें किसी और से शादी करने के लिए बोला था। बसरा की जिन्दगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वह शादी ही नही करना चाहती थीं। गीता वैसे तो अपना नाम बॉलीवुड में कमा चुकी है। लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि गीता इंग्लैंड की रहने वाली हैं। हरभजन की लव स्टोरी लंदन से शुरू हुई थी लेकिन आईपीएल के दौरान वो दोनो ज्यादा चर्चा में आए . और आज के समय में गीता बसरा हरभजन के साथ बेहद खुश हैंं। गीता बसरा अपने परिवार को लेकर चर्चा में बनी रहती हें।
क्रिकेट की दुनिया का सफर
41 वर्ष के हो चुके हरभजन सिंह. अपने क्रिकेट करियर में दो वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं। जिसमें 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट और 2224 रन बनाए . इसके अलावा 236 वनडे मैच में उनके नाम 1237 रन और 269 विकेट है तो वहीं 28 टी 20 मैच में हरभजन ने 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 150 विकेट लिए हैं।