बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस- सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) अक्सर साथ दिखाई देते है । दोनों इन दिनों लंदन में है और साथ में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सबा आजाद ने लंदन से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किया है जिनमे दोनों की नजदीकी साफ नजर आ रही है । इन फोटोज और वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं। ( Saba Azad boyfriend)
सबा आजाद ने पोस्ट की 2 तस्वीरें और एक वीडियो
थिअटर निर्देशक और एक्टर सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। फ़ोटो लंदन के मशहूर रॉनी स्कॉट जैज क्लब के है जहां दोनों एन्जॉय करते दिखाई दे रहे है । वहीं एक फोटो में दोनों क्लब के एंट्री पॉइंट पर खड़े होकर पोज दे रहे है। फ़ोटो के साथ सबा आजाद कैप्शन में लिखती है – Where the jazz cats at??
कुछ दिन पहले पेरिस में थे सबा और ऋतिक
हाल ही में सबा आजाद ने एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमे सबा बैठी नजर आ रही थी और उनके सामने टेबल पर कॉफी कप रखा है , यह तस्वीर पेरिस की है। और ऋतिक ने क्लिक की थी । इस तस्वीर में सबा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ सबा आजाद ने कैप्शन में लिखा, ‘ये सेल्फी नहीं है, ये मेरी कॉफी नहीं है।’ ( Not a selfie , not my cofee )
कौन है सबा आजाद ( Saba Azad biography in hindi )
दिल्ली के एक सिख परिवार में जन्मी सबा आजाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है । ( saba azad parents) वह एक सिख पिता पी एम सिंह ग्रेवाल और मुस्लिम माँ स्नेहला हाशमी ग्रेवाल की संतान है। वह एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ थिएटर निर्देशक और म्यूजिशियन भी है। सबा आजाद की उम्र 36 साल है ( Saba Azad age ) । सबा आजाद मशहूर थिअटर आर्टिस्ट रहे शफदर हाशमी की भतीजी /भांजी है। वह कई फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी है । सबा कैडबरी , मैगी , टाटा स्काई , गूगल और वोडाफोन सहित कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी है।
क्या सबा आजाद संग रिलेशनशिप में हैं ऋतिक? ( Hritik Roshan girlfriend Saba Azad )
बताया जा रहा है कि ऋतिक और सबा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन ऑफिसियल दोनों में से किसी ने इसका खुलासा नही किया है । दोनों अक्सर साथ दिखाई देते है। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी कई बार सबा की तारीफ कर चुकी है । दोनों साथ मे भी दिखाई दिए है। ऋतिक अक्सर सबा के फोटो पर कमेंट करते है । ऋतिक के परिवार के सदस्य भी उनसे मिल चुके है । दोनों काफी क्लोज है लेकिन शादी के बारे में अभी कोई जल्दबाजी नही करना चाहते ।