Wednesday, October 16, 2024

16 साल के करियर में नहीं फेकी एक भी नो बॉल, बनाया रिकॉर्ड

दुनिया में क्रिकेट का क्रेज पिछले कुछ दशकों में काफी बढ़ा है। ऐसा ही माहौल इंडिया में भी देखने को मिलता है। यहां क्रिकेट प्रेमियों की इतनी भरमार है जिसका कोई जवाब नहीं। इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं कि इस खेल में जितना महत्व एक बल्लेबाज का होता है ठीक उतना ही महत्व गेंदबाज का भी होता है। कई बार जब टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फेल हो जाते हैं उस वक्त बॉलर्स से उम्मीद की जाती है कि वे मैच को संभाल सके।

बॉलर्स पर प्रेशर

टीम का कप्तान न बॉलर्स से उम्मीद करता है कि यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो रनों पर लगाम लगाई जा सकती है और मैच का रुख बदला जा सकता है। हालांकि, इस दौरान बॉलर्स पर प्रेशर काफी पड़ता है जिसकी वजह से वे कई बार कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिनका खामियाज़ा पूरी टीम को उठाना पड़ता है।

कई बार बॉलर्स नो बॉल या व्हाइट बॉल फेंककर इतने रन दे देते हैं कि सामने वाली टीम का स्कोर बढ़ जाता है और वे जीत की स्थिति में आ जाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे बॉलर्स हुए हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक भी नो बॉल नहीं फेकी है। अब आप सोंच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है?

आज तक नहीं फेंकी एक भी नो बॉल

आपको बता दें यह कारनामा एक भारतीय खिलाड़ी ने करके दिखाया है। यह कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं। उन्होंने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है। कपिल ने अपने करियर की शुरुआत 1978 से की थी। बाद में वे साल 1994 में रिटायर हुए थे।

इस दौरान वे एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी थे। उस दौर में कपिल की गिनती तेज़ गेंदबाजों में होती थी बावजूद इसके उनके हाथ से ना कभी गेंद फिसली और ना ही उनका पैर रेखा के आगे निकला।

यह रिकॉर्ड कायम करने वाले कपिल देव भारत के इकलौते गेंदबाज़ हैं।

131 टेस्ट और 225 वनडे खेले

मालूम हो, कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाए। इसके अलावा कपिल के नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे मैचों में विकेट दर्ज हैं।

दुनिया में चार और खिलाड़ी

गौरतलब है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर प्लेयर कपिल देव के अलावा इस दुनिया में 4 ऐसे क्रिकेट प्लेयर्स हुए हैं जिन्होंने आज तक एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है। इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान का भी नाम आता है।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here