भारत के 5 शहरों के नाम दुनिया के सबसे खुशहाल शहरों की सूची में शामिल किये गए हैं. यदि आप भारत के सबसे खुशहाल शहर में घर लेने का विचार बना रहे हैं तो यह सूची आपकी मदद कर सकती है.
यूके की ऑनलाइन स्टडी के दौरान भारत के 5 शहरों के नाम इस सूची में आये हैं. शोध के बाद दुनिया के कुल 20 शहरों के नाम सामने आये हैं जिसमें 5वें स्थान पर भारत का चंडीगढ, 10वें स्थान पर जयपुर को रखा गया है. वहीं चेन्नई, इंदौर और लखनऊ को 13वां, 17वां और 20वांं स्थान मिला है.
कौन सा शहर है सबसे कम खुशहाल
बात यदि सबसे कम खुशहाल शहरों की करें तो, मुम्बई को इस सूची में 5वां स्थान मिला है. वहीं, मुंबई को हैप्पिनेस स्कोर 100 में से केवल 68.4 दिया गया है. इसी के साथ गुजरात का सूरत शहर भी 5वें स्थान पर है.
दुनिया का कौनसा शहर रहा सबसे खुशहाल
घर खरीदने के लिये या ज़िदंगी बेहतर ढंग से व्यतीत करने के लिये दुनिया का सबसे खुशहाल शहर स्पेन का बार्सिलोना है. इटली का फ्लोरेंस दूसरे स्थान पर और कोरिया का उल्लास शहर तीसरे स्थान पर है.
यह सूची हज़ारों सोशल मीडिया यूजर्स की पोस्ट और उनके शहरों के अनुसार तैयार की गई है जिसमें लोगों का विश्लेषण करने के बाद इसे अंतिम स्वरुप दिया गया है.