नाज़ जोशी का जन्म 31 दिसंबर 1984 में नई दिल्ली में हुआ था, वह एक ट्रांस राइट्स एक्टिविस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर थीं. नाज़ ने लगातार 3 बार MISS WORLD DIVERSITY BEAUTY का खिताब जीता है.
नाज़ भारत की पहलीं ट्रांसजेंडर मॉडल बनीं, नाज़ जोशी की माँ मुस्लिम और पिता पंजाबी थे, उनके माँ बाप ने उन्हें समाज की चुगलिओं और तानों से दूर रखने के लिए मुंबई भेजा ताकि वे अपने भविष्य के बारे में कुछ बहतर सोच सकें और आगे की पढाई कर सकें, मुंबई में जीना थोड़ा मुश्किल था किसी ट्रांस के लिए सम्मान के साथ जीना तो और भी ज़्यादा मुश्किल था, ऐसे में उन्होंने डांस बार में, रेस्टोरेंट में काम किया और फिर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में आगे की पढाई के लिए एडमिशन भी लिया।
18 की उम्र में उनकी बहन मिली जिसकी मदद से वे NIFT मे एडमिशन ले सकीं, उसी बहन की आत्महत्या के बाद उनका सपना पूरा करने के विश्वास के साथ उन्होंने अपना सफर जारी रखा.
नाज़ को अपनी सर्जरी के लिए पैसो की ज़रुरत थी जिसके लिए उन्हें वर्कर का काम भी करना पड़ा. नाज़ की दो गोद लीं हुइ बेटियां भी है, उनके परिवार वालो ने भी उन्हें घर से निकाल दिया था जिसके बाद नाज़ ने उनका भविष्य सवारने का फैसला किया और उन्हें अडॉप्ट किया, एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया की इस देश में प्यार मुफ्त मे नही मिलता है, उनकी शादी तय हुई थी लेकिन टूटी क्यूंकि वे एक ट्रांस महिला है.
ऐसे न जाने ही कितने तानो से लड़ते हुए बड़ी हुई नाज़ जोशी आज भारत की पहली TRANSGENDER INTERNATIONAL BEAUTY QUEEN बनीं है, समाज की घटियानुसी सोच से परे उन्होंने अपना नाम और पहचान, न सिर्फ भारत में बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनायीं।