Thursday, November 30, 2023

चुनाव से पहले बाबा का कथन, वोट के साथ खिलवाड़, तो यूपी को बगांल और कश्मीर बनते देर नही लगेगी

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश चुनाव: आज 10 फरवरी यानी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों कि 58 विधानसभा सीटो पर वोट डाले जा रहे है. जहां एक तरफ चुनाव कि भागदौड़ है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ का वीडियो सामने आया जिसमे वे लोगो से मतदान करने की अपील करते नज़र आ रहे है कि, ‘मतदान अवश्य करें! आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविश्य तय कर करेगा. नही तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर और बंगाल बनते देर नही लगेगी.’

मतदान करें, अवश्य करें !

- Advertisement -

आपका एक वोट उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा। नहीं तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/03VUlXOY35

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 9, 2022

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो मे योगी आदित्यनाथ यह बोलते नज़र आ रहे है “बड़े  निर्णय का समय आ गया है, इन 5 सालों मे बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है”.

विचारणीय है, मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. चुनाव वाले दिन से पहले ही चुनाव आयोग सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर चुकी है. 58 विधानसभा सीटों के चुनाव मे कुल 623 उम्मीदवार भागी है, जिसमे 73 महिला प्रत्याशी शामिल है.

- Advertisement -

शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों कि विधानसभा सीटो पर पहले चरण मे वोट डाले जा रहे है. वोटर लिस्ट के अनुसार 2.28 करोड़ लोग मतदान करने योग्य है, जिसमे 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलायें और 1448 ट्रांसजेंडर शामिल है.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular