Sunday, October 6, 2024

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बनाया अंग्रेजो को अपना दीवाना, ऐसा नाचीं कि शॉपिंग करने वाले सभी नाचने लगे, देखें वीडियो

जान्हवी कपूर का ये वीडियो बड़े ही धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो ने तीन लाख व्यूज से अधिक व्यूज पा लिए हैं.

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर और फेमस एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्मकार करण जोहर की धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद फिल्मों की जैसे लाइन सी लग गई. जान्हवी कपूर के चेहरे की मासूमियत ने इनकी फैन फॉलोविंग में इतना इजाफा किया कि हर कोई एक्ट्रेस की अपडेट जानना चाहता है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने जान्हवी कपूर ने इस बार अपने फैंस के लिये ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमे वे अंग्रेजो को अपनी धुन में नचाते हुवे दिख रही हैं. ये वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जान्हवी कपूर ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमे हम देख पा रहे हैं कि वे अपने चाचा अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म जुग-जुग जियो के पहले गाने द पंजाबन के म्यूजिक पर अपनी स्टाइल में नाच रही हैं. इतना ही नहीं शॉपिंग मॉल में मौजूद लोगों से भी नहीं रहा गया और वे भी जान्हवी कपूर के साथ उनकी धुन में डांस करने लगे. वीडियो में जान्हवी कपूर लॉन्ग कोट और स्कीन रंग की लूज पेंट्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

आप भी देखें जान्हवी कपूर द्वारा शेयर किया गया वीडियो

जान्हवी कपूर का ये वीडियो बड़े ही धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो ने तीन लाख व्यूज से अधिक व्यूज पा लिए हैं. साथ ही यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट भी लिख रहे हैं. कुछ लोगों ने शॉपिंग करने वालों का डांस खूब पसंद किया तो कुछ लोगों ने ओवर एक्टिंग वाले कमेंट्स भी लिखे हैं. हालांकि वायरल होता ये वीडियो बता रहा है की जान्हवी कपूर अपने महत्वपूर्ण इन लम्हों को खूब एन्जॉय भी कर रही हैं.

जान्हवी कपूर के काम के बारे में बात करें तो आपको बताएं कि हालही में अभिनेता राज कुमार राव के साथ इनकी रूही नाम की फिल्म रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का मिलाजुला प्रतिसाद मिला है. ये फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी थी. और अब जान्हवी कपूर आपको फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आयेंगी. इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में होंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों पहले ही शुरू हुई है.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here