करण जौहर बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्म निर्माता हैं, कामयाबी इनके कदम चूमती है. करण जौहर बॉलीवुड में नए टैलेंट को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. करण जौहर जहां भी जाते हैं लोगों से घिरे होते हैं, लेकिन अब उन्हें लाइफ में लाइफपार्टनर ना होने की कमी खलने लगी है.
कामयाबी चूमती है कदम
करण जौहर अपने दम पर बालीवुड में ये मुकाम हासिल किया है, इनका करियर आज सफलता के ऊंचाइयों पर है करण अपने ही करियर में आगे नहीं हैं बल्कि नए लोगों का भी करियर संवारने में बहुत हद तक इनका हाथ रहा है.
शादी ना करने का है अफसोस
आज करण जौहर 50 के चुके हैं, करियर के रेस में भले वो आगे हो लेकिन शादी के रेस में करण पीछे रह गए हैं. हाल में ही करण जौहर ने एक इंटरव्यू ये बात खुद कबूला है, करण ने कहा उन्होंने लाइफपार्टनर ढूंढने में बहुत देरी कर दी, और इस बात का उन्हें अफसोस है. उन्होंने आगे कहा कि अपने प्रोफेशनल लाइफ पर उन्होंने ज्यादा फोकस किया और पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दिया. लाइफ में जीवन साथी ना होना अब दर्द देता है.
सेरोगेसी के जरिए मिले दो बच्चें
बता दें सेरोगेसी के जरिए करण जौहर के दो बच्चे हैं और वो अपने फादर वाली ज़िमेदारी को खूब इंजॉय करते हैं. इनको एक प्यारी सी बेटी जिसका नाम रूही और एक बेटा जिसका नाम यश है. करण ने ये भी माना माता पिता और बच्चे हमसफर की कमी पूरी नहीं कर सकतें.
करण सिर्फ फिल्म बनाने में ही नही माहिर है बल्कि वे मल्टी टैलेंटेड भी हैं चाहे डांस हो चाहे एक्टिंग हो सभी चीजों में आगे हैं, पेज 3 पार्टी हो या अवॉर्ड शो हो सभी जगह करण अपने डांस का जलवा बिखरते हैं, और सभी इनके डांस को इंजॉय भी करते हैं.
लग चूका है भाई भतीजावाद का आरोप
करण जौहर की लाइफ कंट्रोवर्शियल भी रही है , एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद इन पर भाई भतीजावाद का आरोप भी लगा था और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए थें. क्योंकि करण जौहर अक्सर अपने फिल्मों में स्टार किड्स को ही डेब्यू करने का मौका देते हैं.
करण जौहर के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो जल्द ही इनकी मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज किया गया है और ट्रेलर को काफी अच्छा खासा रिस्पांस भी दर्शकों का मिल रहा है. इसके अलावा करण रॉकी रानी फिल्म भी डायरेक्ट कर रहे हैं जिसमें रणबीर सिंह आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे इनके अलावा धर्मेंद्र शबाना आज़मी और जया बच्चन भी एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे