Sunday, October 6, 2024

Lalu prasad Yadav: लालू यादव के शरीर में नहीं हो रहा कोई मूवमेंट,देश भर में प्रार्थनाओं का दौर

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पटना से दिल्ली स्थित एम्स में लाया गया है। अपने घर मे सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिरने से उन्हें कंधे और पैर में चोट लगी थी । लालू यादव पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे । जिसके बाद उनकी तबियत और खराब हो गयी ।

उन्हें पटना में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत में अधिक सुधार न होते देख उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका पहले से ही इलाज चल रहा था।

चोट लगने के बाद बिगड़ी स्थिति

दिल्ली लाने को लेकर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि AIIMS के डॉक्टर उनके पिता लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। इसलिए उन्हें सही इलाज के लिए पटना से दिल्ली लाया गया है। उनके अनुसार लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। लगातार दवाई खाने से भी उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स के हवाले से बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव के शरीर में बृहस्पतिवार सुबह तक किसी तरह का कोई भी मूवमेंट नहीं पाया गया। एक तरह से उनका शरीर लॉक हो गया है। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के चलते दिल्ली Aiims में डॉक्टरों ने लालू यादव की तमाम जांच की।

देशभर में समर्थक कर रहे है स्वस्थ होने की प्रार्थना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव के लिए उनके समर्थक देशभर में पूजा पाठ कर रहे हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।  पटना स्थित  कई मंदिरों में लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन भी किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने पूछा हालचाल

लालू प्रसाद यादव की तबियत अधिक खराब होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके पुत्र तेजस्वी यादव को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की ।

लालू यादव की धर्मपत्नी और बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी राबड़ी देवी ने अपने पति की तबीयत पर दिल्ली में कहा कि ‘लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत में सुधार  है, आप सभी लोग उनके जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ कीजिए।

बिहार सरकार उठाएगी इलाज का खर्च

नीतीश कुमार एक दिन पहले ही हॉस्पिटल में लालू यादव से मिलकर आये है । अब उन्होंने घोषणा की है कि उनके ईलाज पर आने वाले पूरे खर्च को बिहार सरकार वहन करेगी ।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here