Sunday, October 6, 2024

फिल्म कल हो ना हो में जया बच्चन के किरदार की पहली चॉइस नीतू कपूर थीं, लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया ऑफर?

70 और 80 के  दशक की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा नीतू कपूर उस दौर की सफल अभिनेत्रीयों में सुमार थीं, इन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. लेकिन शादी के बाद इनके करियर पर ब्रेक लग गया. जब फिल्म कल हो ना हो रिलीज हुई थी, तब ये खबर आई थी कि फिल्म में जया बच्चन का जो  रोल था उस रोल के लिए पहली चॉइस नीतू कपूर थीं.

Pic source – social media

नीतू कपूर ने अभिनेता ऋषि कपूर से शादी की थी , एक वक्त था जब दोनों बड़े एक्टर थे. बॉलीवुड में नीतू और ऋषि दोनों का सिक्का चलता था. लेकिन ये सवाल दिल में जरूर आता है कि आखिर क्यों शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से नाता तोड़ दिया. नीतू कपूर इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. और इसी दौरान नीतू ने इस बात पर मोहर लगा दी कि, फिल्म कल हो ना हो में जो रोल जया बच्चन का  था वो रोल उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन ऋषि कपूर की वजह से उन्होंने ये फिल्म नहीं की.

Pic source – social media

नीतू को लेकर ऋषि असुरक्षित महसूस करते थें

नीतू ने आगे बताया कि कल हो ना हो ही नहीं उस वक्त वह किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नही करना चाहती थीं, क्योंकि ऋषि कपूर उनसे दूर नहीं रह पाते थें, वो कहीं चली जाती थीं तो वो पागल हो जाते थें, कॉल कर के पूछते रहते थें कहा हो कब आओगी. नीतू कपूर ने आगे बताया कि ऋषि कपूर उन्हें लेकर काफी पजेसिव थें, उन्हें अपने आप से दूर नहीं ज्यादा देर के लिए जाने देते थें, बात को जारी रखते हुए  एक्ट्रेस ने कहा, अगर मैं फिल्मों में काम करना चाहती और उनसे पूछती तो वो मना नहीं करते उन्होंने मुझे कभी मना नहीं किया,  लेकिन अगर मैं फिल्मों में बिजी हो जाती तो ऋषि एक पैक के जगह चार पैक लेने लगते.

ऋषि नहीं चाहते थें नीतू फिल्मों में काम करें

आप को बता दें ऋषि कपूर से शादी करने के बाद नीतू कपूर बॉलीवुड से दूर हो गईं, वो घर और बच्चों को संभालने में लग गई और ऋषि कपूर भी यही चाहते थें कि नीतू घर में रहें ना कि फिल्मों में काम करें, नीतू ने ऐसा ही किया करियर छोड़ परिवार को चुना.

Pic source – social media

ऋषि कपूर के साथ किया कमबैक

शादी के लगभग 30 साल बाद नीतू कपूर ने  साल 2009 में आई फिल्म लव आज कल में ऋषि कपूर के साथ कमबैक किया. अब नीतू कपूर करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here