आजमगढ़ से हाल ही मेचुने गए सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक दुखद न्यूज की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव (Vijay Lal Yadav) की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी है। उन्हें तुरंत वेदांता अस्पताल ले जाया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही निरहुआ भी हॉस्पिटल के लिए निकल गए ।
निरहुआ के बड़े भाई का नाम विजय लाल यादव है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय लाल अपने कुछ दोस्तों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे । बाराबंकी के पास उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। स्पीड तेज की वजह से गाड़ी पलट गयी और ये दुर्घटना हो गई । जो तस्वीरें सामने आ रही है उनमें गाड़ी की हालत बहुत खराब दिख रही है ।
बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। प्रवेश लाल और कवि जी वहाँ पहुँच रहे हैं। हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुँच जाएँगे। बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें।
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 30, 2022
घटना की जानकारी मिलते ही निरहुआ ने ट्वीट कर उनकी सलामती की प्रार्थना की है ।
निरहुआ ने ट्वीट में लिखा, ‘बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.’