तमिल फिल्मों के बाद पूजा हेगड़े अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाती नजर आरही हैं. जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर करी हैं. इन तस्वीरों में पूजा पीले रंग की बिकनी में एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर नजर आरही हैं. उन्होनें फोटो से साथ कैप्शन भी लिखा है, Time to escape. यानि कि दुनिया से दूर होने का समय है. कुछ महीने पहले ही पूजा ने सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू की थी. अब वे शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू करने वाली हैं.
बता दें कि कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग के पहले दिन पूजा हेगड़े ने सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे वे सलमान खान का मशहूर ब्रेसलेट फ्लौंट करती नज़र आरही थीं.
खास है पूजा हेगड़े का साल
बता दें कि ये साल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के लिए काफी ख़ास रहा है. पूजा हेगड़े के फैन्स पहले से ही पूजा कि फिल्में तीन भाषाओं में देख रहे हैं. अब वे हिंदी और तेलगु में ‘राधेश्याम’ में दिखीं. इस फिल्म में वो प्रभास के साथ अपोजिट काम कर रही हैं. इसके साथ ही वे तमिल स्टार विजय के साथ भी नजर आ रही हैं. इसके आलावा चिरंजीवी की आचार्य फिल्म से भी पूजा हेगड़े ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ये तीनों ही फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं.
क्रिसमस पर पूजा करेंगी धमाका
इस साल का सबसे बड़ा धमाका पूजा हेगड़े क्रिसमस पर करेंगी. पूजा हेगड़े इस बार रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में रणवीर के अपोज़िट दिखेंगी. हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. यह फिल्म मशहूर क्लासिक अंगूर का रीमेक है. यह शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. फिल्म सर्कस 23 दिसंबर 2022 को रिलीज़ हो रही है.
ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू में किया रोमांस
बता दें कि पूजा हेगड़े ने साल 2016 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो से डेब्यू किया था. पूजा हेगड़े के लिए यह फिल्म एक ड्रीम से कम नहीं थी, क्योंकि वे अपनी पहली फिल्म में ही ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आरहीं थीं. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों ने उतना पसंद नहीं किया जिसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पूजा हेगड़े को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.
हाउसफुल 4 से की दमदार वापसी
इस दौरान पूजा हेगड़े ने तमिल और तेलगु फिल्मों से नाता नहीं तोड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के साथ दमदार वापसी की. इस फिल्म में पूजा का काम काफी सराहनीय रहा. वहीँ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाल दिखाया.
प्रभास-पूजा की जोड़ी को नकारा
बता दें कि हिंदी दर्शकों ने पूजा हेगड़े की प्रभास के साथ फिल्म राधेश्याम को एक बार फिर से नकार दिया हैं. मगर पूजा फिर भी अपनी दो हिंदी फिल्मों के साथ तैयार हैं. आशा है की पूजा सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से हिंदी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहेंगी.
सलमान के साथ शूट
सर्कस फिल्म के बाद पूजा हेगड़े सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में दिखाई देंगी. जिसका नाम अब भाईजान हो गया है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. क्योंकि ये फिल्म मल्टीस्टारर है तो इस बात में कोई दोराय नहीं की पूजा हेगड़े कितना स्क्रीन टाइम जीत पाती हैं.
सलमान खान के साथ दबंग टूर
सलमान खान से साथ फिल्मों में काम करने से पहले पूजा हेगड़े स्टेज पर सलमान खान के साथ अपनी केमिस्ट्री की झलक दिखा चुकी हैं. इस साल पूजा हेगड़े सलमान खान के दबंग टूर का हिस्सा थीं, वो स्टेज पर सलमान खान के साथ डांस करते और थिरकते नजर आईं. पूजा हेगड़े नें इस शो में जैकलीन फर्नांडीज़ को रिप्लेस किया. उन्हें भारत से फिलहाल बाहर जाने की इजाज़त नहीं है. यही वजह है कि पूजा इस शो का हिस्सा बनीं.